पलानीसामी शपथ ग्रहण के बादअन्नाद्रमुककी दिवंगत नेता जयललिता की समाधि पर पहुंचे व उन्हें पुष्पांजलिअर्पित की.
पलानीसामी केमुख्यमंत्री बननेके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम व नये मंत्री बनाये गये सीवीशानामुगम के समर्थकों में झड़प हो गयी है. टीवी रिपोर्ट में बताया गया है कि पन्नीरसेल्वम के घर पर पत्थर भी फेके गये है.
चेन्नई : ई के पलानीसामीने आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद शपथ ली. उनके साथ 31 विधायकभी मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. इस आयोजन से फौरी तौर पर पार्टी में उठा-पटक पर विराम लग गया है, लेकिन उनकी अगली परीक्षा बहुमत साबित करने में होगी. राज्यपाल ने उन्हें इसके लिए 15 दिन का समय दिया है. अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला की पसंद और उनके द्वारा विधायक दल के नेता नियुक्त पलानीसामी ने कल रात और आज सुबह गवर्नर सी विद्यासागर राव से मुलाकात की. सुबह की मुलाकात के बाद उन्हें गवर्नर ने सरकार गठन का न्यौता दिया और मुख्यमंत्री नियुक्त किया. उनकी नियुक्ति के साथ अबतक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में राज्य का काम देख रहे ओ पन्नीरसेल्वम इस पद से मुक्त हो गये.
ओ पन्नीरसेल्वम ने भी कल राज्यपाल से भेंट कर अपना दावा जताया था. वे लगातार सदन में अपना बहुमत साबित करने का दावा पेश करते रहे हैं, लेकिन पलानीसामी ने बहुमत की संख्या से ज्यादा विधायकों के अपने समर्थन में होने की सूचीराज्यपाल को सौंपी.ऐसे मेंगवर्नर ने उन्हेंन्यौता देना उचित समझा. उल्लेखनीय है कि पन्नीरसेल्वम पहले ही शशिकला को विधायक दल का नेता चुने के बाद पद से इस्तीफा दे चुके थे, लेकिन गवर्नर के निर्देश के अनुसार वे कार्यवाहकमुख्यमंत्री के रूप में राज्य का कामकाज देख रहे थे.
31 ministers including Tamil Nadu CM E. Palanisamy to take oath today. pic.twitter.com/Jlt5tQcOuf
— ANI (@ANI) February 16, 2017
Many MLAs will support only Amma's rule and not rule of a family: K Pandiarajan, AIADMK (#OPS supporter) pic.twitter.com/HKNz8LN0s6
— ANI (@ANI) February 16, 2017
#AIADMK MLAs leave from Golden Bay Resort in Kovathur. pic.twitter.com/9OzqBOYCCi
— ANI (@ANI) February 16, 2017