अगले महीने से कुछ डाकखानों में शुरू होगी पासपोर्ट सेवा

नयी दिल्ली : डाकखानों के जरिए पासपोर्ट संबंधी सेवाओं को देने वाली योजना का प्रथम चरण 31 मार्च से पहले ही शुरु हो जाएगा. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कई ट्वीट करके यह जानकारी दी. सुषमा ने ट्वीट किया,‘‘पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र को कोटा, जैसलमेर, बीकानेर, झुंझुनू और झालवाड जैसे विभिन्न स्थानों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 8:56 AM

नयी दिल्ली : डाकखानों के जरिए पासपोर्ट संबंधी सेवाओं को देने वाली योजना का प्रथम चरण 31 मार्च से पहले ही शुरु हो जाएगा. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कई ट्वीट करके यह जानकारी दी. सुषमा ने ट्वीट किया,‘‘पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र को कोटा, जैसलमेर, बीकानेर, झुंझुनू और झालवाड जैसे विभिन्न स्थानों में शुरू किया जाएगा.

” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘‘यह हमारा प्रयास है कि पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र जिनकी घोषणा पहले चरण में की गई थी वह 31 मार्च से पहले ही शुरु हो जाएं.” इसके साथ ही उन्होंने नए खोले गए इस केंद्रों की सूची भी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर पोस्ट की. उन्होंने लिखा, ‘‘हम इस चरण में राउरकेला, संबलपुर और कोरापुट में भी केंद्र खोलने जा रहे हैं.” आगरा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘आचार संहिता लागू होने के कारण मैं आगरा के बारे में जवाब नहीं दे सकती.

Next Article

Exit mobile version