‘वर्दी वाला गुंडा’ के रचयिता वेद प्रकाश शर्मा का निधन

मेरठ : चर्चित उपन्यासकार वेद प्रकाश शर्मा का कल देर रात निधन हो गया, वे 62 वर्ष के थे. उनका सबसे चर्चित उपन्यास ‘वर्दी वाला गुंडा’ था. इस उपन्यास ने वेद प्रकाश शर्मा को काफी प्रसिद्धि दिलायी थी. उन्होंने कुल 176 उपन्यास लिखे थे. वेद प्रकाश पहले छद्‌म नाम से लिखते थे. उनका पहला उपन्यास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 2:17 PM

मेरठ : चर्चित उपन्यासकार वेद प्रकाश शर्मा का कल देर रात निधन हो गया, वे 62 वर्ष के थे. उनका सबसे चर्चित उपन्यास ‘वर्दी वाला गुंडा’ था. इस उपन्यास ने वेद प्रकाश शर्मा को काफी प्रसिद्धि दिलायी थी.

उन्होंने कुल 176 उपन्यास लिखे थे. वेद प्रकाश पहले छद्‌म नाम से लिखते थे. उनका पहला उपन्यास ‘दहकता शहर’ था, जो 1973 में प्रकाशित हुआ था. वेद प्रकाश के कई उपन्यास पर बॉलीवुड में फिल्में बनी हैं, मसलन अनाम, सबसे बड़ा खिलाड़ी और इंटरनेशनल खिलाड़ी.

Next Article

Exit mobile version