दुनिया की सबसे वजनी महिला ने 5 दिन में घटाये 30 किलो

मिस्त्र की रहने वाली दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान का भारत में इलाज चल रहा है. मोटापे की बीमारी से परेशान ईमान का वजन 500 किलोग्राम था लेकिन डॉक्टरों को अब धीरे-धीरे कामयाबी हासिल हो रही है. इमान का वजन 5 दिन में 30 किलो तक कम हो गया है. डॉक्टर इमान का 100 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 2:36 PM
मिस्त्र की रहने वाली दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान का भारत में इलाज चल रहा है. मोटापे की बीमारी से परेशान ईमान का वजन 500 किलोग्राम था लेकिन डॉक्टरों को अब धीरे-धीरे कामयाबी हासिल हो रही है. इमान का वजन 5 दिन में 30 किलो तक कम हो गया है. डॉक्टर इमान का 100 किलो वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके बाद ही उनकी पहली सर्जरी की जाएगी. डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन थिएटर तक ले जाने के लिए उनके शरीर का साइज कम करने की जरुरत है. सैफी अस्पताल में भर्ती इमान का इलाज मुंबई के बेरिएट्रिक सर्जन मुफ्फाजल लकड़ावाला कर रहे हैं सैफी अस्पताल नेलगभग 2 करोड़ रुपए की लागत का एक अलग वार्ड बनाया है. इस वार्ड में सैप्रेट डोर, ऑपरेशन थियेटर, रिकवरी रूम और अन्य डिपार्टमेंट बनाए गए हैं.इमान को 1200 केलोरी की डाइट दी जा रही है.
जन्म के समय इमान का वजन था पांच किलोग्राम
जन्म के वक्त इमान का वजन मात्र 5 किलोग्राम था लेकिन 11 साल होते -होते इमान का वजन इतना बढ़ गया कि वह घर से बाहर भी निकल नहीं पाती थी. अपने मोटापे की वजह से पिछले 25 सालों से घर से बाहर नहीं निकली है.दुनिया की सबसे मोटी महिलाओं में से एक एमन अभी मुंबई के बेरिएट्रिक सर्जन मुफ्फाजल लकड़ावाला और उनकी टीम की देखरेख में है.लकड़ावाला के एक सहायक ने बताया कि वे इमान का करीब तीन महीने से इलाज कर रहे हैं

Next Article

Exit mobile version