कालिखो पुल का सुसाइड नोट उठा रहा राज से पर्दा, पत्नी ने की सीबीआई जांच की मांग
नयी दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कालिखो पुल की आत्महत्या का राज धीरे-धीरे खुलने लगा है. इस आत्महत्या के राज से कालिखो द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट पर्दा उठाने का काम कर रहा है. पिछले दिनों मीडिया में सार्वजनिक हुए कालिखो के इस नोट में कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं के नाम […]
नयी दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कालिखो पुल की आत्महत्या का राज धीरे-धीरे खुलने लगा है. इस आत्महत्या के राज से कालिखो द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट पर्दा उठाने का काम कर रहा है. पिछले दिनों मीडिया में सार्वजनिक हुए कालिखो के इस नोट में कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं के नाम आने के अतिरिक्त कुछ पूर्व और मौजूदा जजों के नाम भी रिश्वत लेने वालों में शामिल हैं. इस नोट में नेताओं और जजों पर रिश्वत लेने के आरोप लगाये गये हैं.
आरोप है कि कालिखो पुल वर्ष 2015 के पहले कांग्रेसी नेता के रूप में काम कर रहे थे. वर्ष 2015 में उन्होंने नबाम तुकी की सरकार के खिलाफ बगावत मुख्यमंत्री की कुर्सी हासिल की, मगर मुख्यमंत्री बनने के ठीक साढ़े चार महीने बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने तुकी सरकार की बर्खास्तगी को असंवैधानिक करार ठहरा दिया. कालिखो पुल ने आत्महत्या करने के पहले लिखी गयी चिट्ठी में कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उनके पक्ष में करने के लिए कुछ दलाल उनसे भारी-भरकम राशि की मांग रहे थे.
हिंदी के एक सेबसाइट ने छापा सुसाइड नोट का कुछ हिस्सा
हिंदी की एक वेबसाइट ने ‘मेरे विचार’ शीर्षक के इस सुसाइड नोट के ये हिस्से छापे हैं, जिसमें कहा गया है, ‘मुझसे और मेरे करीबियों से कई बार संपर्क किया गया कि अगर मैं 86 करोड़ रुपये देता हूं, तो फैसला मेरे हक में दिया जायेगा. मैं एक आम आदमी हूं, मेरे पास न उस तरह का पैसा है और न ही मैं ऐसा करना चाहता हूं. अज्ञात (नाम) ने मेरे एक आदमी से संपर्क किया और 49 करोड़ रुपये मांगे. फलाने (नाम) ने मुझसे 37 करोड़ रुपये की मांग की थी.’
एक वेबसाइट ने पत्नी के हवाले से किया दावा
एक दूसरी वेबसाइट ने कालिखो पुल की पत्नी के हवाले से दावा किया है कि जजों के खिलाफ आरोपों के सबूत मौजूद हैं. पुल के करीबियों के पास ऐसी रसीद हैं, जिसमें आरोपी जजों की ओर से रिश्वत लेने वाले लोगों के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं. रसीद में 15 जुलाई, 2016 की तारीख दर्ज है. इसके करीब एक महीना बाद पुल ने आत्महत्या कर जान दे दी थी. इस वेबसाइट के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री कालिखो पुल ने दावा किया था कि एक जज ने 36 करोड़ लेकर गलत फैसला सुनाया था. गुवाहाटी हाईकोर्ट ने एक वरिष्ठ मंत्री के खिलाफ की गयी सुनवाई में (नाम) को दोषी ठहराते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिये थे. पुल के अनुसार, उसी केस में (नाम) ने 28 करोड़ की रिश्वत देकर स्थगन आदेश ले लिया.
कालिखो पुल की पत्नी ने मुख्य न्यायाधी को लिखा पत्र
कालिखो पुल की पहली पत्नी दंगविम्साई पुल ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को दो पन्नों में एक पत्र लिखा है, जिसमें मांग की गयी है कि आरोपों की जांच सीबीआई से करायी जाये. इसमें दंगविम्साई ने लिखा है कि मेरे पति की डायरी/सुसाइड नोट में राज्य की सियासत के अलावा न्यायपालिका में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गये हैं. आरोपों के दायरे में सुप्रीम कोर्ट के दो वरिष्ठ न्यायाधीश भी शामिल हैं, जो अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन को समाप्त करने के फैसले में शामिल थे. इसलिए यह आवश्यक है कि इन दावों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाये.