चेन्नई : तमिलनाडु विधानसभा में आज उस समय भारी हंगामा हो गया जब ई पलानीसामी बहुमत साबित करने लगे. अन्नाद्रमुक के ओ पनीरसेल्वम खेमे ने विधानसभा अध्यक्ष से गुप्त मतदान कराने की मांग की, जबकि विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल ने खुला मतदान करवाया. हालांकि ई पलानीसामी 122 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने में सफल रहे, लेकिन इससे पहले विधानसभा में शर्मसार करने वाला नजारा देखने को मिला.
ओ पनीरसेल्वम के समर्थकों ने विधानसभा के अंदर जमकर नारेबाजी की और हंगामा भी किया. वहीं विपक्षी डीएमके ने विधानसभा अध्यक्ष पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए उनके आसन पर ही हमला कर दिया. इनसब के बीच विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी भी तोड़ दी गयी.
आइये जानते हैं विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल के बारे में ….
पी धनपाल अन्नाद्रमुक के विधायक हैं. वे 1977 से तमिलनाडु विधानसभा के सदस्य हैं. उन्होंने पहली बार 1977 में ही संकागिरी विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी. वे अन्नाद्रमुक कि टिकट पर चुनाव लड़े थे. उसके बाद वे 1980, 1984 और 2001 से भी इसी विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी.
2011 धनपाल रसीपुरम विधानसभा से चुनाव जीतकर विधायक बनें, जबकि 2016 विधानसभा चुनाव में उन्होंने अविनाशी विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की. धनपाल अन्नाद्रमुक की पूर्व प्रमुख जे. जयललिता के भी करीबी माने जाते थे. आज की घटना के बाद धनपाल ने कहा कि इस घटना से वे काफी दु:खी हैं. इसकी शिकायत राज्यपाल से करेंगे.