नयी दिल्ली: अपने राजनीतिक करियर के बारे साफगोई से कबूल करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य और कवि कुमार विश्वास ने कहा कि पार्टी जानती है कि वह राजनीति नहीं कर सकते हैं. जश्न ए रेख्ता में यहां शीर्षक ‘‘मैं जो हूं जॉन एलिया” सत्र को संबोधित करते हुए विश्वास ने कहा, ‘‘मेरी पार्टी भी जानती है कि मैं राजनीति नहीं कर सकता, इसकी जगह मैं कविता करता हूं.
” किसी दिन संसद में साहिर, फैज या एलिया को पढ़ने की अपनी आकांक्षा व्यक्त करते हुए कवि ने कहा कि कविता और राजनीति के बीच संतुलन बनाना कठिन है. उन्होंने कहा, ‘‘संतुलन बनाए रखना कठिन है. अगर मैं सुबह एक शेर ट्वीट करुं तो शाम में खबर बनेगी कि विश्वास और अरविंद केजरीवाल: के बीच मतभेद बढ़े.” पंजाब और गोवा में हालिया विधानसभा चुनावों के बारे में बात करते हुए विश्वास ने कहा कि आप पंजाब में जीतेगी, गोवा में जीत भी सकती है, नहीं भी जीत सकती है