पाकिस्तान के पडोसी देशों के खिलाफ आतंकवाद फैलाने का जिम्मेदार है हाफिज सईद

नयी दिल्ली: मुंबई हमले के मास्टर माइंड को लेकर आज विदेश मंत्रालय ने कहा कि हाफिज सईद और उसके आतंकी संगठन को न्याय के कटघरे में लाने के लिए पहले तार्किक कदम के रुप में उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी कार्रवाई जरुरी है. मंत्रालय ने कहा कि सईद एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी है, मुंबई हमले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 12:04 PM

नयी दिल्ली: मुंबई हमले के मास्टर माइंड को लेकर आज विदेश मंत्रालय ने कहा कि हाफिज सईद और उसके आतंकी संगठन को न्याय के कटघरे में लाने के लिए पहले तार्किक कदम के रुप में उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी कार्रवाई जरुरी है. मंत्रालय ने कहा कि सईद एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी है, मुंबई हमले का मास्टर माइंड है और पाकिस्तान के पडोसी देशों के खिलाफ आतंकवाद फैलाने के लिए जिम्मेदार है.

आपको बता दें कि आखिरकार पाकिस्तान ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पिछले दिनों आतंकी मान लिया. पाक के पंजाब प्रांत की सरकार ने जमात-उद-दावा प्रमुख को आतंकवाद निरोधक कानून (एटीए) की सूची में डाला है. पाकिस्तानी कानून की माने तो एटीए की सूची में नाम आना ही यह जाहिर करता है कि उस शख्स का संबंध आतंकवाद से है. इसमें शामिल लोगों को यात्रा प्रतिबंध और संपत्ति की जांच का सामना करने को बाध्‍य होना पड़ सकता है.

पाबंदी का उल्लंघन करने पर उनको तीन साल की सजा दी जा सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है हालांकि पाकिस्तानी हुक्मरानों के अब तक के रवैये को देखकर यह नहीं कहा जा सकता कि हाफिज सईद के खिलाफ कोई और सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version