15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु के नये मुख्यमंत्री का पहला बड़ा फैसला, शराब की 500 दुकानें बंद

चेन्नई : तमिलनाडु के नये मुख्यमंत्री ई के पलानीसामी ने आज शराब की 500 सरकारी दुकानों को बंद करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने पहले औपचारिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पलानीसामी ने कहा कि यह घोषणा राज्य में चरणबद्धरूप में शराबबंदी लागू करने के दिवंगत अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता के वादे के […]

चेन्नई : तमिलनाडु के नये मुख्यमंत्री ई के पलानीसामी ने आज शराब की 500 सरकारी दुकानों को बंद करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने पहले औपचारिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पलानीसामी ने कहा कि यह घोषणा राज्य में चरणबद्धरूप में शराबबंदी लागू करने के दिवंगत अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता के वादे के अनुरूप की गयी है.

उन्होंने मई 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा की गयी घोषणा की याद दिलायी, जिसमें उन्होंने सरकारी टीएएसएमएसी द्वारा संचालित स्वदेश निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल)की 500 दुकानों को बंद करने की घोषणा की थी.

उन्होंने शराबबंदी को लागू करने के अपने चुनावी वादे के तहत यह घोषणा की थी. पलानीसामी ने मुख्यमंत्री केरूप में जो पहले पांच फैसले किये हैं, उनमें 500 आईएमएफएल दुकानों को बंद करने का फैसला भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें