नयी दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में ‘जूडिशल रिफॉर्म्स- रीसेंट ग्लोबल ट्रेंड्स’ के लिए आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस खेहर समेत केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. ‘जूडिशल रिफॉर्म्स- रीसेंट ग्लोबल ट्रेंड्स’ किताब की पहली प्रति राष्ट्रपति को सौंपी गयी. राष्ट्रपति ने कहा, हमारे पास योग्य लोगों को कमी नहीं है लेकिन हमें एक नीति बनाने होगी जिससे तेजी से उनकी योग्यता का इस्तेमाल किया जा सके. समस्याओं के निपटारे के लिए पर्याप्त संख्या में कोर्ट रूम, जज, आधुनिक सुविधा की जरूरत है.
Maine vaada kiya tha mai per day ek kanoon khatam karunga, ab tak 1200 kar chuka hoon: PM Modi pic.twitter.com/t0ClnYMyGd
— ANI (@ANI) February 22, 2017