महाराष्ट्र निकाय चुनाव : भाजपा की बड़ी जीत, मुंबई में शिवसेना को भाजपा से मामूली बढ़त
5:09 PM :महाराष्ट्र में 10 महानगरपालिकाओं के नतीजे की बात करें तो भाजपा को 470, शिवसेना को 215, कांग्रेस को 99 एनसीपी को 108, एमएनएस को 16 और अन्य को 61 सीटों पर जीत मिली है. 4:40 PM :मुंबई मेंशिवसेना: 84 पर जीत,भाजपा: 81 पर जीत,कांग्रेस: 31 पर जीत,मनसे: 7 पर जीत, एनसीपी: 9 पर […]
5:09 PM :महाराष्ट्र में 10 महानगरपालिकाओं के नतीजे की बात करें तो भाजपा को 470, शिवसेना को 215, कांग्रेस को 99 एनसीपी को 108, एमएनएस को 16 और अन्य को 61 सीटों पर जीत मिली है.
4:40 PM :मुंबई मेंशिवसेना: 84 पर जीत,भाजपा: 81 पर जीत,कांग्रेस: 31 पर जीत,मनसे: 7 पर जीत, एनसीपी: 9 पर जीत,SP6 पर जीत,AIMIM3 जीत,ABS1 पर जीत, अन्य 5 पर जीत.
3:47 PM : पहली बार भाजपा को बीएमसी चुनाव में अभूतपूर्व सफलता मिली है. इसके लिए मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं : गडकरी
3:25 PM :मुंबई मेंशिवसेना: 84 पर जीत, भाजपा: 80 पर जीत, कांग्रेस: 31 पर जीत, मनसे: 7 पर जीत, एनसीपी: 9 पर जीत,SP6 पर जीत, AIMIM 3 जीत, ABS1 पर जीत, अन्य 5 पर जीत.
2:38 PM : मुंबई में शिवसेना : 59 पर जीत, 34 पर आगे भाजपा : 35 पर जीत, 40 पर आगे कांग्रेस : 17 पर जीत, 5 पर आगे मनसे : 1 पर जीत, 10 पर आगे एनसीपी : 4 पर जीत, 2 पर आगे
मुंबई : मुंबई में बीएमसी चुनावों में भाजपा की कड़ी टक्कर के बावजूद शिवसेना सबसे बड़े दल के तौर पर उभर कर सामने आई. बृहनमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के 225 सीटों के नतीजे में शिवसेना ने 84 सीटों पर कब्जा जमाया तो भाजपा के खाते में 80 सीटें आईं.
बीएमसी चुनावों में कांग्रेस को नंबर तीन की स्थिति पर संतोष करना पड़ा, पार्टी के खाते में 31 सीटें आईं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को नौ तो राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को सिर्फ सात सीटों से संतोष करना पड़ा. एआईएमआईएम को तीन, समाजवादी पार्टी को छह, अखिल भारतीय सेना को एक और अन्य को चार सीटें मिली हैं. बीएमसी के 227 सदस्यों वाले सदन की दो सीटों के लिए हालांकि नतीजे आना अभी बाकी है.
बीएमसी चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिली है. ऐसे में स्थिति अलग हो जा रही है. भाजपा और शिवसेना ने भले ही चुनाव अलग-अलग लड़ी है, लेकिन अगर नगर निगम में काबिज होना है तो भाजपा और शिवसेना को एक बार फिर एक साथ आना पड़ेगा.
लेकिन उद्धव के बगावती तेवर को देखते ऐसा होना मुश्किल लग रहा है. दूसरा रास्ता भी काफी कठिनाइयों से भरा हुआ है. भाजपा और शिवसेना को कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़ सकता है. क्योंकि बीएससी चुनाव के लिए जादुई आंकड़ा 114 का है. 31 सीट पर कांग्रेस का कब्जा है, लेकिन नगर निगम में काबिज होने के लिए भाजपा और शिवसेना को इससे हाथ मिलाना पड़ सकता है.
शिवसेना को आज शुरुआत से ही बढ़त मिली हुई थी. महाराष्ट्र के 10 नगर निगमों और 25 जिला परिषदों के लिए आज मतगणना हुआ. राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि 227 सदस्यीय बृहन्मुंबई नगर निगम में शिवसेना 84 सीटों पर जीत हासिल कर बढ़त बनाये हुईहै. भाजपा को 81 सीटों पर जीत मिली है वहीं कांग्रेस 31 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, जबकि मनसे 7 सीट जीत ली है और एनसीपी को 9 सीटों पर जीत मिली है.
गुरुवार को घोषित होने वाले परिणाम में 10 नगर निगमों, 25 जिला परिषदों और 283 पंचायत समितियों के 5,777 सीटों पर कुल 21,620 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. इन सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था. मंगलवार को 10 नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में करीब 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मुंबई नगर निकाय बीएमसी के लिए रिकॉर्ड करीब 55 फीसदी मतदान हुआ था. मुंबई के अलावा ठाणे, उल्हासनगर, नासिक, पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़, शोलापुर, अकोला, अमरावती और नागपुर के नगर निगमों के लिए भी मतदान हुआ था.