परली इलाके में भाजपा का खराब प्रर्दशन, पंकजा मुंडे ने की इस्तीफे की पेशकश
मुंबई : भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई नगरपालिका चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पंकजा मुंडे के परली इलाके में 10 में से 8 सीटें पार्टी हार गयी. पंकजा मुंडे ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है. इससे पहले के निगम चुनाव में 6 में से 5 बीजेपी के खाते में […]
मुंबई : भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई नगरपालिका चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पंकजा मुंडे के परली इलाके में 10 में से 8 सीटें पार्टी हार गयी. पंकजा मुंडे ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है. इससे पहले के निगम चुनाव में 6 में से 5 बीजेपी के खाते में आई थी.
अबतक पंकजा के इस प्रस्ताव पर राज्य सरकार के किसी बड़े नेता की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. पहली बार नहीं है जब पंकजा मुंडे सुर्खियों में है इससे पहले चिक्की घोटाले में उनका नाम सामने आया था.विरोधियों ने इस्तीफे की मांग की थी. हालांकि बाद में उन्हें इस मामले में क्लीन चिट मिल गयी थी.
पंकजा पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं. पिता के देहांत के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और बहुत कम समय में उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली. भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, लोगों ने विकास और पारदर्शिता को चुना है. भाजपा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. इस पथ पर हम मित्रपक्ष को साथ लेकर चलेंगे.