9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ें, बीएमसी चुनाव में भाजपा की जीत पर किसने क्‍या कहा

मुंबई : महाराष्ट्र में 10 महानगरपालिकाओं के लिए हुए चुनाव में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन रहा है. बीएमसी चुनाव में शिवसेना ने भाजपा को भले ही पछाड़ दिया है, ल‍ेकिन पूरे राज्‍य में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. अब तक जो नतीजे मिले हैं उसके अनुसार शिवसेना 84 सीट जीत चुकी है और भाजपा […]

मुंबई : महाराष्ट्र में 10 महानगरपालिकाओं के लिए हुए चुनाव में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन रहा है. बीएमसी चुनाव में शिवसेना ने भाजपा को भले ही पछाड़ दिया है, ल‍ेकिन पूरे राज्‍य में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. अब तक जो नतीजे मिले हैं उसके अनुसार शिवसेना 84 सीट जीत चुकी है और भाजपा को 81 सीट पर जीत मिली है.

तीसरे स्‍थान पर रही कांग्रेस पार्टी का बुरा हाल है और मात्र 31 सीट जीतकर उसका सुपड़ा साफ हो गया है. हार से विचलित कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता संजय निरुपम ने इस्‍ताफी दे दिया है. बीएमसी चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिली है. ऐसे में स्थिति अलग हो जा रही है. भाजपा और शिवसेना ने भले ही चुनाव अलग-अलग लड़ी है, लेकिन अगर नगर निगम में काबिज होना है तो भाजपा और शिवसेना को एक बार फिर एक साथ आना पड़ेगा.

इधर बीएमसी चुनाव में जोरदार जीत से भाजपा में जश्‍न का मा‍हौल है. महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, जिस तरह से भाजपा ने पारदर्शिता को लेकर चुनाव लड़ा, उसे जनता का पूरा समर्थन मिला है. मुंबई की जनता ने हमारे काम को आशीर्वाद दिया है. हमारे पारदर्शिता के एजेंडे को जनता ने स्वीकारा है. पंकजा मुंडे की इस्‍तीफे की बात पर मुख्‍यमंत्री ने कहा कि चुनाव में जीत और हार लगा रहता है.

वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, कि मुंबई ने सिद्ध कर दिया कि वो मोदी जी के साथ है. पिछले साल की तुलना में इस बार 31 से बढ़कर 82 सीट मिली है. जहां एक ओर भाजपा की जीत पर जश्‍न मनाया जा रहा है वहीं परली में भाजपा के खराब प्रदर्शन के लिए खुद को जिम्‍मेदार बताते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने अपने पद से इस्‍तीफे की पेशकश कर दी है. भाजपा नेता किरीट सोमैया ने भाजपा के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा, भाजपा का प्रदर्शन काफी अच्‍छा रहा है. मुंबई ने विकास और पारदर्शिता को चुना है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, पहली बार भाजपा को अभूतपूर्व सफलता मिली है. इसके लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें