13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र निकाय चुनाव के प्रर्दशन से उत्साहित भाजपा ने कहा, यूपी समेत विस चुनाव में जीत का पूर्व संकेत

नयी दिल्ली : उत्साहित भाजपा ने बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) समेत महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनाव में अपने प्रभावी प्रदर्शन को आज उत्तर प्रदेश समेत वर्तमान विधानसभा चुनावों में अपनी जीत का पूर्वसंकेत बताया. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रावसाहब पाटिल दानवे को इस ‘अप्रत्याशित सफलता’ के […]

नयी दिल्ली : उत्साहित भाजपा ने बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) समेत महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनाव में अपने प्रभावी प्रदर्शन को आज उत्तर प्रदेश समेत वर्तमान विधानसभा चुनावों में अपनी जीत का पूर्वसंकेत बताया. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रावसाहब पाटिल दानवे को इस ‘अप्रत्याशित सफलता’ के लिए बधाई दी.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महाराष्ट्र और ओडिशा में भी स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन और कांग्रेस की करारी हार दर्शाती है कि गरीबों ने अब अपने दुश्मनों को छोड दिया है और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का समर्थन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘गरीब समर्थक मुद्दा कांग्रेस के पास हुआ करता था और अब यह हमारे पास है. यह एक बडी जीत है. नतीजे ने दिखा यिा है कि समाज के सभी वर्ग भाजपा के पक्ष में वोट दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड के नतीजे भी इसी तर्ज पर होंगे। ” उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों के लिए कुछ नहीं करती, बल्कि घडियाली आंसू बहाती है जबकि भाजपा उनके लिए काम कर रही है.
जावडेकर ने कहा, ‘‘हम कांग्रेस मुक्त भारत की दिशा में लगातार बढते जाते हैं. ” उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भगवा दल ने 10 नगर निकायों में आठ में बहुमत हासिल किया है या सबसे बडे दल के रुप में उभरा है. बीएमसी में तो उसने अपनी सीटें करीब तीन गुणा बढा ली है और सबसे बडी पार्टी शिवसेना से महज कुछ सीटों को लेकर पीछे रह गयी. भाजपा की नाराज सहयोगी शिवसेना पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि नतीजे उन लोगों के लिए एक सबक है जिन्होंने कहा था कि भाजपा की ताकत 40 सीटें जीतने लायक भी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें