‘ट्विटर सेवा” शुरू करेगा गृह मंत्रालय
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय एक ‘ट्विटर सेवा’ शुरू करके सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी बढाएगा. सभी सोशल मीडिया हैंडलों को एक साथ लाकर शिकायत निवारण के तंत्र को केंद्रीकृत बनाने के मकसद से ‘ट्विटर सेवा’ शुरू की जाएगी. केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने दक्षिण एशिया एवं दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए ट्विटर सेवा […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय एक ‘ट्विटर सेवा’ शुरू करके सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी बढाएगा. सभी सोशल मीडिया हैंडलों को एक साथ लाकर शिकायत निवारण के तंत्र को केंद्रीकृत बनाने के मकसद से ‘ट्विटर सेवा’ शुरू की जाएगी.
केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने दक्षिण एशिया एवं दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए ट्विटर सेवा के प्रमुख रहील खुर्शीद की अगुवाई वाले ट्विटर के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की और मंत्रालय की ‘ट्विटर सेवा’ शुरू करने की योजनाएं तैयार की.
नयी सेवा के तहत मंत्रालय के किसी भी ट्विटर हैंडल को किया गया कोई ट्वीट खुद ही ‘ट्विटर सेवा’ के पास चला जाएगा, जिससे लोगों की शिकायतों का त्चरित निदान हो सकेगा.