नयी दिल्ली : तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता एमके स्टालिन आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. मुलाकात के दौरान दोनों नेरताओं के बीच तमिलनाडु की राजनीति पर चर्चा होगी. इससे पहले स्टालिन ने गुरुवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और आग्रह किया कि राज्य में हासिल किया गया विश्वास मत रद्द किया जाये और राज्यपाल को गुप्त मतदान के जरिये नया शक्ति परीक्षण कराने का आदेश देने का निर्देश दिया जाये.
राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु विधानसभा में शनिवार को अप्रत्याशित हिंसा हुई. इसी दिन सदन में विश्वास मत कराया गया.
स्टालिन ने कहा, ‘‘सभी 89 द्रमुक विधायकों को बाहर कर विश्वास मत कराया गया. हमने राष्ट्रपति को इसके और जिस तरीके से अध्यक्ष ने सत्तारुढ पार्टी के पक्ष में कार्यवाही की, उसके बारे में बताया. हमने राष्ट्रपति से विश्वास मत निरस्त करने और राज्यपाल सी विद्यासागर राव को गुप्त मतदान के जरिये नया शक्ति परीक्षण कराने के निर्देश देने के लिए कहा है.”