गांधीनगर : गुजरात विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस और भाजपा के विधायकों के बीच जम कर हाथापाई हुई, जिसमें एक महिला मंत्री एवं एक विधायक को चोटें आयीं. साथ ही दोनों दलों के सदस्यों ने एक-दूसरे के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वोरा ने भाजपा विधायकों और मंत्रियों- निर्मला वाधवानी और वल्लभ ककादिया पर हमला की कोशिश करने के आरोप में कांग्रेस विधायक परेश धनानी और बलदेवजी ठाकुर को निलंबित कर दिया. दोनों पार्टियों के बीच तकरार तब शुरू हुई, जब अमरेली सीट से विधायक धनानी ने जानना चाहा कि पिछले दो सालों में जूनागढ़ और अमरेली जिले में कितने किसानों ने खुदकुशी की है.
अपने जवाब में कृषि मंत्री चिमन सपारिया ने कहा कि उस दौरान ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. जवाब से असंतुष्ट धनानी मंत्री की कुर्सी के पास आ गये और आरोप लगाया कि वह झूठ बोल रहे हैं, क्योंकि राज्य के गृह विभाग के आंकड़े बताते हैं कि उन जिलों में उस दौरान 400 से ज्यादा किसानों ने अपनी जान दी है. जब सपारिया और धनानी से बहस कर रहे थे, तभी कलोल सीट से कांग्रेस विधायक ठाकुर मंत्री के पास आये और उनके हाथ से कागजात छीनने की कोशिश की.
ठाकुर को जब सदन से सुरक्षाकर्मी ले जा रहे थे, तभी वह विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पीछे से सत्ता पक्ष की ओर बढ़े और कथित तौर पर पनशेरिया और अमरुतिया पर हमला करने की कोशिश की. परिवहन मंत्री वल्लभ ककादिया और अन्य जमीन पर गिर पड़े. इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला वधवानी भी चोटिल हो गयीं.
आपको बता दें कि पिछले पखवाड़े पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु विधानसभा में भी जमकर हंगामा हुआ था.