बोले दिग्विजय- आप बिल्कुल गधे के माफिक काम कर रहे हैं मोदी जी
नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के गधे वाले बयान को लेकर जोरदार हमला किया है. उन्होंने आज ट्वीट कर कहा कि कि ‘मोदी जी- "मैं देश के लिए गधे के माफिककाम कर रहा हूं…. जी हां आपने मोदी जी ठीक फर्माया आप बिल्कुल गधे के माफिककाम कर रहे हैं…. आपको […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के गधे वाले बयान को लेकर जोरदार हमला किया है. उन्होंने आज ट्वीट कर कहा कि कि ‘मोदी जी- "मैं देश के लिए गधे के माफिककाम कर रहा हूं…. जी हां आपने मोदी जी ठीक फर्माया आप बिल्कुल गधे के माफिककाम कर रहे हैं…. आपको बता दें कि गधे को लेकर बयान की शुरूआत यूपी के सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की थी जिसका जवाब गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने बहराइच की रैली में दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘गुजरात के गधों’ के विज्ञापन पर टिप्पणी करने वाले सपा अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए गुरुवार को बहराइच की रैली में कहा कि वह खुद गधे से प्रेरणा लेकर देश की जनता के लिए काम करते हैं और अखिलेश को अब तो गधे से भी डर लगने लगा है. मोदी ने यहां आयोजित चुनावी जनसभा में कहा, ‘चुनाव में तीखी से तीखी आलोचना होती है. मोदी पर हमला करो, समझ में आता है. भाजपा पर हमला करो, तो समझ सकता हूं. लेकिन, अखिलेश जी, मैं हैरान हूं कि आपने बेचारे गधे के ऊपर हमला किया. आपको गधे से भी डर लगने लगा है क्या?’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आपकी जातिवादी मानसिकता तो पशु में भी दिखने लगी. गधा आपको इतना बुरा लगने लगा. आपकी सरकार तो इतनी दक्ष है कि किसी (मंत्री आजम खां) की भैंस खो जाये तो पूरी सरकार खोजने में लग जाती है. लेकिन, अखिलेश जी आपको पता नहीं है, गधा भी हमें प्रेरणा देता है. अगर दिल दिमाग साफ हो तो प्रेरणा ले भी सकते हैं. गधा अपने मालिक का वफादार होता है. गधा कितना ही बीमार हो, भूखा हो, थका हो लेकिन अगर मालिक उससे काम लेता है तो सहन करता हुआ भी अपने मालिक का दिया काम पूरा करके रहता है.
मोदी जी- "मैं देश के लिये गधे के माफ़िक़ काम कर रहा हूं"
जी हॉं आपने मोदी जी ठीक फर्माया आप बिल्कुल गधे के माफ़िक़ काम कर रहे हैं !— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 24, 2017