11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई BMC चुनाव : तीन निर्दलीय पार्षदों ने शिवसेना का दामन थामा

मुंबई:बृहन्मुंबई महानगरपालिका के तीन नवनिर्वाचित निर्दलीय पार्षदों ने आज शिवसेना का दामन थाम लिया. इसके साथ ही शिवसेना का आंकडा अब 84 सीटों से बढकर 87 हो गया है. विक्रोली से नव निर्वाचित पार्षद स्नेहल मोरे ,डिंडोशी के पार्षद तुलसीराम शिंदे और चंगेज मुलतानी शिवसेना में शामिल हो गए. तीनों पार्षदों के शिवसेना का दामन […]

मुंबई:बृहन्मुंबई महानगरपालिका के तीन नवनिर्वाचित निर्दलीय पार्षदों ने आज शिवसेना का दामन थाम लिया. इसके साथ ही शिवसेना का आंकडा अब 84 सीटों से बढकर 87 हो गया है. विक्रोली से नव निर्वाचित पार्षद स्नेहल मोरे ,डिंडोशी के पार्षद तुलसीराम शिंदे और चंगेज मुलतानी शिवसेना में शामिल हो गए. तीनों पार्षदों के शिवसेना का दामन थामने के बाद ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने बीएमसी पर शासन के लिए अब तक किसी पार्टी के साथ गठबंधन पर विचार नहीं किया है, लेकिन ये साफ किया कि मेयर का पद सेना के पास ही रहेगा.

Changez Multani, Independent Corporator extends support to Shiv Sena. He met Uddhav Thackeray at ‘Matoshree’ today. #BMCPolls

— ANI (@ANI_news) February 24, 2017

इन चुनावों में भाजपा शिवसेना को कड़ी टक्कर देते हुए दूसरे स्थान पर रही जबकि राज्य की दूसरी नगर पालिकाओं और स्थानीय निकायों में उसका प्रदर्शन शानदार रहा. भाजपा ने 10 में से आठ नगर निगमों पर कब्जा जमा लिया. शिव सेना के सूत्रों के मुताबित आगे की रणनीति बनाने के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कल शिवसेना भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ बैठक करेंगे.

इस बीच दोनों ही पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने बाकी तीन निर्दलीय पार्षदों का समर्थन होने का दावा किया है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘भाजपा को रहबर खान का समर्थन मिला है. आने वाले दिनों में दो और निर्दलीय पार्षद भाजपा का समर्थन करने के लिए राजी हैं.’ भाजपा की कोर समिति की बैठक अगले दो तीन दिनों में होने की उम्मीद है, जहां पार्टी की आगे की रणनीति तय की जाएगी. शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी पहले ही कह चुके हैं कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ गठजोड पर विचार नहीं कर रही और इस बारे में अंतिम फैसला ठाकरे द्वारा किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें