मणिपुर में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस ने जो 15 साल में नहीं किया मैं 15 महीने में कर दूंगा
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर पूर्व राज्य मणिपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया . प्रधानमंत्री मोदी ने इस सभा से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने मंच से जनता को संबोधित करते हुए 15 सालों में कांग्रेस का काम दिखा आपको, यहां लोगों को आपस में लड़ाकर चुनावी फायदा उठा लिया […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर पूर्व राज्य मणिपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया . प्रधानमंत्री मोदी ने इस सभा से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने मंच से जनता को संबोधित करते हुए 15 सालों में कांग्रेस का काम दिखा आपको, यहां लोगों को आपस में लड़ाकर चुनावी फायदा उठा लिया जाता है. मणिपुर में एकता होनी चाहिए. जब हमारी सरकार केंद्र में आयी तो हमने सबसे पहले ईस्ट एक्ट नीति पर जोर दिया.
Since last 40 years no PM of the country came to North-East for NEC Meeting. After Morarji Desai I am the only one who visited-PM in #Imphal pic.twitter.com/S0wvSJWP1V
— ANI (@ANI) February 25, 2017
प्रधानमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार का जिक्र करते हुए कहा, अटल जी ने पहली बार दिल्ली में अलग मंत्रालय बनाया. हर विभाग को कुछ हिस्सा सिर्फ नार्थ ईस्ट के लिए खर्च करने का आदेश दिया. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, अटल जी की बनायी नीति को कांग्रेस की सरकार ने इसे खत्म कर दिया.
What they (Congress) did not do in last 15 years, I assure we will do it in 15 months: PM Modi in Imphal #ManipurElections2017 pic.twitter.com/SqeAWSqkHK
— ANI (@ANI) February 25, 2017
उस समय के नेता नार्थ ईस्ट के नेताओं को मिलने का समय तक नहीं देते थे. आज नार्थ ईस्ट का कोई मुख्यमंत्री हो कभी भी मिलना चाहता है मैं हमेशा मिलता हूं . 15 सालों से कांग्रेस सत्ता में है अबतक कुछ अच्छा काम किया उन्होने ?. उन्होंने जो 15 सालों में नहीं किया मैं 15 महीने में कर दूंगा. इस बार के चुनाव में आप भाजपा पर भरोसा कीजिए. पिछले 40 सालों में किसी प्रधानमंत्री ने नार्थ ईस्ट की तरफ ध्यान नहीं दिया. मोरारजी देसाई के बाद मैं दूसरा हूं जो एनईसी बैठक के लिए यहां आया हूं.
पश्चिम इंफाल जिले में पीएम मोदी पहुंचे प्रधानमंत्री का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया.
Manipur: PM Narendra Modi to address an election rally in Imphal, shortly #ManipurElections2017 pic.twitter.com/dxLdb1UA8A
— ANI (@ANI_news) February 25, 2017
छह उग्रवादी संगठनों ने पीएम की यात्रा के मद्देनजर बंद का आह्वान किया है. संगठनों का आरोप है कि पीएम ने उनके राज्य की तरफ ध्यान नहीं दिया. भाजपा के एक कार्यर्ता सुनील थोउबल के आवास के नजदीक भी बम बरामद किया है. बंद के आह्वान औऱ बम बरामद होने के बाद सुरक्षा के औऱ पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
भारतीय जनता पार्टी मणिपुर चुनावों में मुख्यमंत्री उम्मीदवार और सहयोगियों के बिना उतरेगी. कांग्रेस के साथ यहां उसकी सीधी टक्कर होने की उम्मीद है, ऐसे में पार्टी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ही उसका चेहरा होंगे. पार्टी ने यद्यपि अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान न किया हो लेकिन उसके प्रदेश अध्यक्ष के भाबानंदा सिंह ने कहा, ‘‘मणिपुर चुनावों के लिए नरेंद्र मोदी और उनका सुशासन पार्टी का चेहरा होंगे.