17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना ने कांग्रेस के साथ गंठबंधन की खबर को झूठ करार दिया

मुंबई : बीएमसी चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब मेयर के पद को लेकर असमंजस की स्थिति बन गयी है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिली है. सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आने वाली पार्टी शिवसेना को मात्र 84 सीटे ही मिली है. वहीं दूसरे […]

मुंबई : बीएमसी चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब मेयर के पद को लेकर असमंजस की स्थिति बन गयी है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिली है. सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आने वाली पार्टी शिवसेना को मात्र 84 सीटे ही मिली है. वहीं दूसरे स्‍थान पर रही भाजपा को 82 सीटें मिली हैं. कांग्रेस को मात्र 31 सीटें ही मिलीं.

ऐसी स्थिति अब गंठबंधन के बिना कोई चारा नजर नहीं आता है. मीडिया में एक बार खबर आयी कि शिवसेना कांग्रेस की मदद से मेयर का पद हासिल करने की तैयारी में है. लेकिन अब दोनों के साथ आने को लेकर बन रही संभावनाएं भी खत्‍म हो गयी हैं. क्‍योंकि‍ शिवसेना ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस के साथ वो कभी भी गंठबंधन नहीं करने वाली है.

शिवसेना के संजय राउत ने आज उस खबर को खारिज कर दिया है जिसमें बताया जा रहा था कि शिवसेना ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने के लिए कोशिश की थी. संजय राउत ने कहा कि मेयर का पद शिवसेना के पास ही रहेगा 9 मार्च का इंतजार करें. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गंठबंधन के लिए हमने कोई प्रयास नहीं किया. मीडिया में जो खबरें हैं उसमें कोई भी सच्‍चाई नहीं है.

इधर कांग्रेस ने भी शिवसेना के साथ गंठबंधन की संभावना को खारिज कर दिया. कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि कांग्रेस शिवसेना के साथ किसी भी हाल में गंठबंधन नहीं करेगी. संजय निरुपम ने कहा कि हमने फैसला किया है कि डिप्‍टी मेयर के चुनाव में कांग्रेस पार्टी शिवसेना के साथ नहीं जा रही है. हालांकि कांग्रेस ने भी माना की कुछ शिवसेना के नेताओं ने उनसे समर्थन के लिए संपर्क किया था. संजय निरुपम ने कहा कि हमने स्पष्ट रूप से कहा कि हम सांप्रदायिक पार्टी है जो जाति और धर्म के आधार पर राजनीति करती है के साथ गठबंधन नहीं कर सकते.
इधर भाजपा ने भी साफ कर दिया है कि वो किसी भी हाल में कांग्रेस के साथ गंठबंधन नहीं करेगी. महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि भाजपा किसी भी लागत में कांग्रेस के साथ गंठबंधन नहीं करेगी. शिवसेना के साथ गंठबंधन के बारे में भी फड़णवीस ने साफ नहीं किया. हालांकि उन्‍होंने गंठबंधन से इनकार भी नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें