करगिल शहीद की बेटी का फेसबुक पर अभियान: मैं दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ती हूं, एबीवीपी से नहीं डरती

नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के रामजस कॉलेज में हिंसक झड़पों के बाद लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा और करगिल में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया है. इसका नाम है- ‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती’. यह अभियान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2017 12:14 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के रामजस कॉलेज में हिंसक झड़पों के बाद लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा और करगिल में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया है. इसका नाम है- ‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती’. यह अभियान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

गुरमेहर कौर ने एक तख्ती पकड़ी हुई तसवीर फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर लगायी है. इस तख्ती पर लिखा है, ‘मैं दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ती हूं’ मैं एबीवीपी से नहीं डरती. मैं अकेली नहीं हूं. भारत का हर छात्र मेरे साथ है. हैशटैग स्टूडेंट्स अगेंस्ट एबीवीपी.’ गुरमेहर ने अपने फेसबुक स्टेटस पर लिखा है, ‘एबीवीपी द्वारा निर्दोष छात्रों पर किया गया निर्मम हमला परेशान करनेवाला है. इसे रोका जाना चाहिए. यह हमला प्रदर्शनकारियों पर नहीं था, बल्कि यह लोकतंत्र की हर उस धारणा पर हमला था, जो हर भारतीय के दिल के करीब है. यह आदर्शों, नैतिक मूल्यों, स्वतंत्रता और इस देश में जन्मे हर व्यक्ति के अधिकारों पर किया गया हमला था.’ उन्होंने आगे लिखा है, ‘जो पत्थर तुम फेंकते हो, वह हमारे शरीरों को चोट पहुंचाते हैं, लेकिन ये हमारे आदर्शों को चोट नहीं पहुंचा सकते. यह प्रोफाइल पिक्चर डर के, निरंकुशता के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन का मेरा अपना तरीका है.’ छात्रा के दोस्तों ने इस पोस्ट को साझा किया है_
पुणे विवि में एबीवीपी, एसएफआइ कार्यकर्ताओं में झड़प के बाद तनाव
सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय कैंपस में एबीवीपी और एसएफआइ के कार्यकर्ताओं के बीच शुक्रवार देर रात झड़प हो गयी. इसके बाद कैंपस में तनाव व्याप्त है. दोनों संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया. एबीवीपी कार्यकर्ता प्रदीप गवाडे ने आरोप लगाया कि एसएफआइ सदस्य परिसर में एबीवीपी मुर्दाबाद लिखा हुआ पोस्टर लगा रहे थे. जब हमारे सदस्यों ने आपत्ति जतायी, तो उन्होंने हम पर हमला किया.
दिल्ली पुलिस भाजपा की एजेंट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रामजस कॉलेज में हुए संघर्षों से निपटने को लेकर दिल्ली पुलिस के रवैये की आलोचना की और आरोप लगाया कि पुलिस बल भाजपा की एजेंट है. उन्होंने कहा कि एबीवीपी और भाजपा के एक एजेंट के रूप में दिल्ली पुलिस जिस तरीके से काम कर रही है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं. पुलिस का कर्तव्य दिल्ली के लोगों की सुरक्षा करना है और एबीवीपी और भाजपा को गुंडागिरी नहीं करने देनी चाहिए.
छात्रों की भूमिका की जांच के लिए कॉलेज ने बनायी समिति
नयी दिल्ली. रामजस कॉलेज ने परिसर में इस हफ्ते की शुरुआत में भड़की हिंसा की जांच के आदेश दिये हैं, जो एक सेमिनार को लेकर छात्रों के बीच हुए संघर्ष की जांच करेगी. साथ ही कॉलेज ने समारोह आयोजित करनेवाले शिक्षकों और छात्रों का साथ देने का संकल्प लिया है. एबीवीपी और आइसा के सदस्यों के बीच कॉलेज परिसर में हुई हिंसा के तीन दिन बाद यह निर्णय स्टाफ काउंसिल की बैठक में किया गया.

Next Article

Exit mobile version