गुजरात एटीएस ने आइएसआइएस के दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली: गुजरात एटीएस ने आतंकी संगठन आइएसआइएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों को अलग-अलग जगह से एटीएस ने पकडा. पहले संदिग्ध को भावनगर से तो वहीं दूसरे को राजकोट से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गए दोनों संदिग्ध सगे भाई बताये जा रहे हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2017 12:46 PM

नयी दिल्ली: गुजरात एटीएस ने आतंकी संगठन आइएसआइएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों को अलग-अलग जगह से एटीएस ने पकडा. पहले संदिग्ध को भावनगर से तो वहीं दूसरे को राजकोट से गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार किये गए दोनों संदिग्ध सगे भाई बताये जा रहे हैं और दोनों कंप्यूटर एक्सपर्ट हैं. दोनों संदिग्ध आतंकियों के पास से गन पाउडर के साथ तमाम विस्फोटक बनाने वाले कागजात भी एटीएस के हाथ लगे हैं.

गिरफ्तार किये आतंकी में बड़े भाई का नाम वसीम है जिसकी उम्र 30 साल है जबकि छोटे भाई का नाम नईम है जिसकी उम्र 26 साल है. वसीम ने एमसीए और नईम ने बीसीए की पढाई की है.

पुलिस ने आतंकियों से पूछताछ की है जिसके मुताबिक पिछले दो साल से ये दोनों आइएसआइएस के हैंडलर के संपर्क स्थापित किये हुए थे. जिस हैंलर के संपर्क में ये दोनों थे उनसा प्रोफाइल नाम ‘बिग कैट’ बताया जा रहा है.

खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार किये गये आतंकियो ने गुजरात में 15 दिन पहले एक धार्मिक स्थल पर हमले की य़ोजना बनाई थी लेकिन सुरक्षा की वजह से हमले की योजना कामयाब नहीं हो सकी थी.

आपको बता दें कि गुजरात से पहली बार आइएसआइएस के लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version