गुजरात एटीएस ने संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादियों को किया गिरफ्तार
राजकोट : अगले कुछ दिनों में गुजरात में कुछ धार्मिक स्थानों पर सिलसिलेवार बम धमाके करने की कथित रुप से साजिश रच रहे दो संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादियों को आज राज्य आतंकवाद निरोधक दस्ते ने राजकोट और भावनगर से गिरफ्तार किया. आतंकवाद निरोधक दस्ते के पुलिस उपाधीक्षक के के पटेल ने कहा, ‘‘एक गुप्त सूचना के […]
राजकोट : अगले कुछ दिनों में गुजरात में कुछ धार्मिक स्थानों पर सिलसिलेवार बम धमाके करने की कथित रुप से साजिश रच रहे दो संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादियों को आज राज्य आतंकवाद निरोधक दस्ते ने राजकोट और भावनगर से गिरफ्तार किया.
आतंकवाद निरोधक दस्ते के पुलिस उपाधीक्षक के के पटेल ने कहा, ‘‘एक गुप्त सूचना के आधार पर गुजरात एटीएस टीम ने आईएसआईएस के साथ संबंध को लेकर दो संदिग्ध आतंकवादियों को पकडा है.’ पटेल ने कहा, ‘‘दोनों भाई हैं और उनके नाम वसीम और नईम रामोदिया हैं. वसीम को राजकोट से और उसके भाई को भावनगर से गिरफ्तार किया गया. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘एटीएस ने कल रात दो टीमें बनायी थी और उन दोनों को पकडा. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘वे बम बनाने वाली सभी सामग्री के साथ तैयार थे और अगले दो दिनों में धार्मिक स्थानों पर धमाके करने की साजिश कर रहे थे.
‘ पटेल के अनुसार उनकी गिरफ्तारी से एक बडा आतंकवादी हमला टल गया. उन्होंने कहा कि दोनों के पास से गन पाउडर, बैटरी के साथ देशी बम और नकाब बरामद किए गए। पुलिस ने कंप्यूटर भी जब्त किए जिनमें आपत्तिजनक और प्रतिबंधित सामग्री थी. उन्होंने कहा, ‘‘वे ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया नेटवर्कों के माध्यम से देश के बाहर आईएसआईएस कार्यकर्ताओं के संपर्क में थे। ‘ एटीएस के पुलिस अधीक्षक हिमांशु शुक्ला ने कहा, ‘‘यह सच है कि चोटिला मंदिर उनके निशाने पर था। लेकिन हम आगे की जांच को ध्यान में रखकर इस समय और ज्यादा कुछ नहीं बता सकते. ‘