इरोम शर्मिला ने सरकारी सुरक्षा लेने से किया इनकार

इंफाल : इरोम शर्मिला चानू ने केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य के अधिकारियों द्वारा मुहैया करायी जा रही सुरक्षा लेने से सोमवार को इनकार कर दिया है. इरोम ने बताया कि उनकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं है और उन्हें ‘इस बारे में डरने की जरूरत नहीं है. पूर्व में जानी मानी मानवाधिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 2:17 PM

इंफाल : इरोम शर्मिला चानू ने केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य के अधिकारियों द्वारा मुहैया करायी जा रही सुरक्षा लेने से सोमवार को इनकार कर दिया है. इरोम ने बताया कि उनकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं है और उन्हें ‘इस बारे में डरने की जरूरत नहीं है. पूर्व में जानी मानी मानवाधिकार कार्यकर्ता रह चुकीं शर्मिला इरोम ने कहा कि सशस्त्र बलों से घिरे रहकर वह वीआईपी संस्कृति को बढ़ावा देने के बजाय लोगों के साथ रहना चाहती हैं.

वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव जे सुरेश बाबू ने बताया कि राज्य प्रशासन अपना काम कर रहा है, क्योंकि भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने उन्हें शर्मिला को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि वह हर समय लगभग अकेले ही यात्रा करती हैं. उन्होंने कहा कि शर्मिला की खुद की रक्षा के लिए सुरक्षा मुहैया करायी गयी है.

इस बीच, शर्मिला की पार्टी पीपल्स रीसर्जेन्स एंड जस्टिस एलायंस (पीआरजेए) के संयोजक इरेन्ड्रो ने बताया कि उनकी सुरक्षा में राज्य सशस्त्र बल के छह जवानों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि वे लगातार उनके साथ हैं. ईसीआई ने शुक्रवार को राज्य प्रशासन से शर्मिला को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा था.

शर्मिला 11 वें मणिपुर राज्य विधानसभा चुनाव में थोउबल से चुनाव लड़ रही हैं, जो उनके प्रतिद्वंद्वी मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह का गृह नगर है. शर्मिला ने अपना राजनीतिक दल पीपल्स रीसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस (पीआरजेए) बनाया, जिसने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में तीन प्रत्याशी उतारे हैं.

Next Article

Exit mobile version