शिवसेना ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-कांग्रेस का प्रतिरूप बन गयी है भाजपा
मुंबई : शिवसेना ने सोमवार को भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि महाराष्ट्र और केंद्र में उसका सहयोगी भाजपा कांग्रेस का संस्करण बन गयी है. पार्टी के अनुसार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि वह कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, लेकिन कांग्रेस-राकांपा से कई लोगों को भाजपा में शामिल करके उन्होंने अपनी ही […]
मुंबई : शिवसेना ने सोमवार को भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि महाराष्ट्र और केंद्र में उसका सहयोगी भाजपा कांग्रेस का संस्करण बन गयी है. पार्टी के अनुसार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि वह कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, लेकिन कांग्रेस-राकांपा से कई लोगों को भाजपा में शामिल करके उन्होंने अपनी ही पार्टी को कांग्रेस बना लिया.
सेना के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में लिखा है कि यह कारण है कि कांग्रेस को प्राथमिकता देनी चाहिए, लेकिन सवाल यह है कि भाजपा, जो कांग्रेस बन चुकी है, महाराष्ट्र और कांग्रेस को किस दिशा में ले जायेगी. सेना ने भाजपा और फड़णवीस पर हमला करते हुए कहा कि हमारा सलाम उन लोगों को हो, जो ‘साला मैं तो कांग्रेस बना गया’ की धुन पर नाचते हैं.
मुखपत्र में लिखा गया है कि फड़णवीस को यह कहना चाहिए था कि भाजपा कांग्रेस के साथ नहीं जायेगी, लेकिन पाकिस्तान समर्थक महबूबा मुफ्ती के साथ कश्मीर में जायेगी. कांग्रेस संदेहास्पद है, लेकिन अफजल गुरु का समर्थन करने वाली महबूबा मुफ्ती के साथ सत्ता में साझेदारी करना कहीं ज्यादा खतरनाक है. सेना ने यह कहा कि भाजपा के नेता मुंबई के महापौर को लेकर खाली बर्तन से आवाज निकाल रहे हैं.
बृहन्मुंबई महानगर पालिका के परिणाम जारी होने के एक दिन बाद शिव सेना ने कहा था कि निकाय का महापौर उनकी पार्टी का ही होगा. सेना का भाजपा पर यह हमला आरएसएस विचारक एमजी वैद्य के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने भाजपा और शिवसेना को महापौर का पद साझा करने का समर्थन किया, क्योंकि राज्य में बीएमसी चुनाव का खंडित जनादेश है.