ट्वीट कर पीएम मोदी से मांगा स्टोल, चंद मिनटों में मिला
नयी दिल्ली : सोशल मीडिया ने दूरियां कम कर दी है. कई लोगों से हम मिले बगैर उनसे बात कह सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहते हैं. अब सोशल मीडिया पर ने दिल जीतने वाला एक ऐसा काम कर दिया जिससे पीएम चर्चा में हैं. शिल्पी तिवारी ने पीएम मोदी […]
नयी दिल्ली : सोशल मीडिया ने दूरियां कम कर दी है. कई लोगों से हम मिले बगैर उनसे बात कह सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहते हैं. अब सोशल मीडिया पर ने दिल जीतने वाला एक ऐसा काम कर दिया जिससे पीएम चर्चा में हैं.
I WANT that stole of @narendramodi!! pic.twitter.com/fGywtkAFXC
— shilpi tewari (@shilpitewari) February 24, 2017
शिल्पी तिवारी ने पीएम मोदी को ट्वीट कर उनसे शिव की पोस्टर वाला स्टोल मांग लिया. फिर क्या था कुछ घंटे बाद शिल्पी के पास पीएम का स्टोल पहुंच गया. शिल्पी ने इस स्टोल के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी.
Along with the stole came this signed paper .. can you imagine a PM who listens to your voices and takes time to respond & personalise !! pic.twitter.com/epIuftIpfz
— shilpi tewari (@shilpitewari) February 25, 2017
उन्होंने लिखा, ” यह आशिर्वाद पाकर मैं अभिभूत हूं……पीएम मोदी जो रोज हजारों मील सफर करते हैं..लेकिन फिर भी हमारी सुनते हैं”पीएम मोदी ने यह स्टोल महाशिवरात्रि के मौके पर कोयंबटूर में 112 फिट ऊंची भगवान शिव की मूर्ति का अनावरण के वक्त ओढ़ा था. इस घटना की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई.