26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वक्फ जमीन पर कब्जे को लेकर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की : नकवी

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वक्फ की आधी से ज्यादा जमीनों पर वक्फ माफियाओं का कब्जा है और कुछ वक्फ बोर्डो में गंभीर गडबडियों के मामले की जांच चल रही है और सरकार इन मामलों में कडी कार्रवाई करेगी. नकवी ने कहा कि मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के सामाजिक-आर्थिक-शैक्षिक सशक्तिकरण […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वक्फ की आधी से ज्यादा जमीनों पर वक्फ माफियाओं का कब्जा है और कुछ वक्फ बोर्डो में गंभीर गडबडियों के मामले की जांच चल रही है और सरकार इन मामलों में कडी कार्रवाई करेगी. नकवी ने कहा कि मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के सामाजिक-आर्थिक-शैक्षिक सशक्तिकरण के संकल्प के साथ एक मिशन के रुप में काम कर रही है और सरकार का एकमात्र उद्देश्य गरीबों, कमजोर तबकों, पिछडों, अल्पसंख्यकों की आंखों में खुशी और जिंदगी में खुशहाली लाना है.

केंद्रीय वक्फ परिषद की 75वीं बैठक के दौरान नकवी ने कहा कि देखा गया है कि वक्फ की जमीन पर कब्जा करने के पाप में कई राज्यों के वक्फ बोर्डो के जिम्मेदार लोग भी शामिल हैं. वक्फ संपत्तियों के विकास और समाज के हितों में इनके उपयोग के रास्ते में ऐसे लोग कई तरह के रोडे डालते हैं. अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि कुछ वक्फ बोर्डो में गंभीर गडबडियों के मामले भी सामने आये हैं जिनकी उच्चस्तरीय जांच चल रही है और जांच पूरी होने पर इन मामलों में कडी कार्यवाही की जाएगी.
नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मंत्रालय अल्पसंख्यकों के सामाजिक-आर्थिक-शैक्षिक सशक्तिकरण के संकल्प के साथ एक मिशन के रुप में काम कर रहा है. अल्पसंख्यक मंत्रालय की सभी कल्याणकारी योजनाओं का असर जमीन पर साफ दिख रहा है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण के लिए किये जा रहे कार्यों में वक्फ संपत्तियों का मुस्लिम समुदाय के सामाजिक-आर्थिक-शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए इस्तेमाल किया जाना मुख्य रुप से शामिल है. उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कई राज्य सरकारें एवं वक्फ बोर्ड इस मामलें में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.’ नकवी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी वक्फ बोर्ड एवं वक्फ संपत्तियों के रिकॉर्ड डिजिटल हो जाए. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय इस सन्दर्भ में राज्य वक्फ बोर्डो को हर संभव मदद दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें