एबीवीपी के खिलाफ शहीद की बेटी के अभियान पर भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया

नयी दिल्ली : एबीवीपी के खिलाफ कारगिल शहीद की बेटी एवं डीयू की छात्रा के अभियान को लेकर भाजपा नेताओं की ओर से विवादास्पद प्रतिक्रिया सामने आई है जहां केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने आश्चर्य व्यक्त किया कि उसके मस्तिष्क को कौन दूषित कर रहा है जबकि एक अन्य नेता ने उसकी तुलना गैंगस्टर दाउद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 5:15 PM

नयी दिल्ली : एबीवीपी के खिलाफ कारगिल शहीद की बेटी एवं डीयू की छात्रा के अभियान को लेकर भाजपा नेताओं की ओर से विवादास्पद प्रतिक्रिया सामने आई है जहां केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने आश्चर्य व्यक्त किया कि उसके मस्तिष्क को कौन दूषित कर रहा है जबकि एक अन्य नेता ने उसकी तुलना गैंगस्टर दाउद इब्राहम से कर दी.

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट करके चुटकी लेते हुए कहा, इस लडकी के मस्तिष्क को कौन प्रदूषित कर रहा है ? मजबूत सशस्त्र सेना युद्ध को रोकती है. भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया लेकिन कमजोर भारत पर हमेशा हमला किया गया. उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा कि किसी को ऐसी बातें नहीं बोलनी चाहिए जिससे देशवासियों और सशस्त्र बलों का मनोबल गिरे. सभी को स्वतंत्रता है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि आप देश को कमजोर करने के लिए नारे लगाए.
मैसूरु से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने ट्वीट किया, कम से कम दाउद ने देश के खिलाफ अपने कार्यो को उचित ठहराने के लिए अपने पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं किया. ‘सिम्हा की यह टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है जब गुरमेहर कौर का वक्तव्य उनके फोटे के साथ सामने आया है जिसमें उसने कहा है कि, पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा. युद्ध ने उन्हें मारा.कौर के इस बयान पर चुटकी लेते हुए सिम्हा ने दाउद के चित्र के साथ एक पोस्ट जारी किया जिसमें लिखा था कि मैंने 1993 में लोगों को नहीं मारा. बम ने उनकी जान ली.

Next Article

Exit mobile version