मुंबई उपनगर रेल प्रणाली का निरीक्षण करेंगी विश्व बैंक की सीईओ
नयी दिल्ली : विश्व बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रिस्टैलिना जॉर्गिवा विश्व बैंक के समर्थन वाली मुंबई की उपनगरीय रेल प्रणाली के परिचालन का निरीक्षण करेंगी. भारत की सोमवार को शुरू हो रही अपनी इस पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान वह देश के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी करेंगी, जबकि समास्याओं से घिरी […]
नयी दिल्ली : विश्व बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रिस्टैलिना जॉर्गिवा विश्व बैंक के समर्थन वाली मुंबई की उपनगरीय रेल प्रणाली के परिचालन का निरीक्षण करेंगी. भारत की सोमवार को शुरू हो रही अपनी इस पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान वह देश के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी करेंगी, जबकि समास्याओं से घिरी वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत को आर्थिक वृद्धि की दृष्टि से उम्मीद की किरण माना जा रहा है.
विश्व बैंक ने एक बयान में कहा गया है कि मध्यम आयवर्ग के देशों में भारत हमारा सबसे बड़ा ग्राहक है. भारत की वृद्धि से वैश्विक वृद्धि प्रभावित होती है. शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों से दुनिया को सतत विकास लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलती है. जॉर्गिवा ने कहा कि मैं भारत से और सीखने की इच्छुक हूं. भारत विकास के क्षेत्र में सीखने और सहयोग के नये तरीके निकालने के लिए प्रयोगशाला है. वह आज रात मुंबई पहुंच रही हैं.