नयी दिल्ली : केंद्रीय राजमंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज वाले मसले पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को उनकी पार्टी के लोगों की ओर से दिये जाने वाले बयान पर यह साफ कर देना चाहिए कि पार्टी नेतृत्व अपने कुछ सहयोगियों के बयान पर क्या किस तरह का कदम उठा रहा है, जो राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होकर लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि और यदि वह ऐसा करते हैं, तो मुझे लगता है कि देश को इस पर पुनर्विचार करना होगा कि क्या सही मायने में यही एक पार्टी है, जिसे भारतीय गणराज्य की संप्रभुता को खतरे में डाले बिना सत्ता और शासन की बागडोर सौंप दिया जाये.
Rahul Gandhi should clarify whether he,his party leadership stand by statements issued by some of his colleagues: Jitendra Singh #Ramjasrow pic.twitter.com/X0Eh701sZN
— ANI (@ANI) February 28, 2017
केंद्रीय मंत्री का यह बयान दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज मामले गरमाने के बाद आइसा और एबीवीपी के बीच झगड़े में कूदे नेताओं ने करगिल युद्ध में शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर को मोहरा बना कर एक-दूसरे पर वार-प्रतिवार किया है. गुरमेहर छात्र संगठन एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चला रही हैं. इस विवाद के बीच आज डीयू और जेएनयू के शिक्षक और छात्र मार्च निकालेंगे जिसमें गुरमेहर भी हिस्सा लेंगी.
रामजस कॉलेज मसले में भाजपा नेताओं ने क्या-क्या दिये बयान
इस विवाद में कूदते हुए सोमवार को मैसूर से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने डॉन दाऊद इब्राहीम की फोटो के साथ एक पोस्ट जारी किया, जिसमें लिखा, ‘मैंने 1993 में लोगों को नहीं मारा. बम ने उनकी जान ली.’ साथ ही ट्वीट किया, ‘कम से कम दाऊद इब्राहीम ने देश के खिलाफ अपने कार्यों को उचित ठहराने के लिए अपने पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं किया.’ वहीं, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, ‘इस लड़की के मस्तिष्क को कौन प्रदूषित कर रहा है? मजबूत सशस्त्र सेना युद्ध को रोकती है. भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन कमजोर भारत पर हमेशा हमला किया गया.’ हालांकि, उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा कि किसी को ऐसी बातें नहीं बोलनी चाहिए, जिससे देशवासियों और सशस्त्र बलों का मनोबल गिरे. सभी को स्वतंत्रता है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि आप देश को कमजोर करने के लिए नारे लगाएं.
कांग्रेस ने गुरमेहर कौर का किया बचाव
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि किसी शख्स की सोच आपको पसंद नहीं आ सकती है, लेकिन विवेकहीन धमकियां और सोशल साइट पर पीछा किया जाना लोकतांत्रिक देशों के काम का सबसे बुरा रूप है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘यह भाजपा है. वे हमारे देश को बरबाद कर देंगे. सभी को उनकी गुंडागर्दी के खिलाफ खड़े होना चाहिए.’
माकपा ने संघ पर साधा निशाना
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने आरोप लगाया कि यह बिल्कुल संघ और उसके संगठनों की संस्कृति है. वे विचारों की किसी बहुलता की इजाजत नहीं देंगे. ये फासीवादी प्रवृत्ति है. पूर्व महा न्यायवादी सोली सोराबजी ने कहा कि ये शर्मनाक है. ये नहीं हो सकता. आप महिलाओं को ऐसी धमकी नहीं दे सकते. यह गरिमापूर्ण नहीं है इसे रोका जाना चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रामजस कॉलेज के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस सावधानीपूर्वक काम करें और सुनिश्चित करें कि स्थिति नियंत्रण में आ जाये.