…और अब पादरी के लड़कियों के पहनावे पर जारी फरमान का वीडियो हुआ वायरल!

तिरुवनंतपुरम : दिल्ली के रामजस कॉलेज मामले को लेकर गरमायी देश की राजनीति के बीच केरल के एक पादरी द्वारा लड़कियों के पहनावे को लेकर जारी विवादित फरमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में फरमान जारी करने वाले पादरी ने लड़कियों के जींस, टी-शर्ट पहनने को शर्मनाक बताया है. पादरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 10:45 AM

तिरुवनंतपुरम : दिल्ली के रामजस कॉलेज मामले को लेकर गरमायी देश की राजनीति के बीच केरल के एक पादरी द्वारा लड़कियों के पहनावे को लेकर जारी विवादित फरमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में फरमान जारी करने वाले पादरी ने लड़कियों के जींस, टी-शर्ट पहनने को शर्मनाक बताया है. पादरी का कहना है कि जो महिलाएं ऐसे कपड़े पहनती हैं, उन्हें समुद्र में डूबा देना चाहिए.

पादरी की यह बात एक वीडियो के द्वारा सामने आयी है. यह वीडियो जैसमिन पीके नाम की लड़की ने फेसबुक पर शेयर किया था. पादरी ने कहा कि महिलाएं इस प्रकार के कपड़े सिर्फ पुरुषों को उकसाने के लिए पहनती हैं. पादरी ने कहा कि जब मैं किसी चर्च जाता हूं और अगर मैं अपने सामने कुछ महिलाओं को खड़ा देखता हूं, तो लगता है कि चर्च से बाहर चला जाऊं.

यह वीडियो करीब 12 महीने पुराना है, लेकिन फेसबुक पर शेयर होने के बाद से यह दोबारा वायरल हो रहा है. वीडियो में पादरी कह रहा है कि महिलाएं यह सब कुछ आकर्षण के लिए करती हैं, वह पवित्र जगहों पर भी जींस, टी-शर्ट, शर्ट, ट्राउजर और फोन के साथ जाती हैं. मुझे नहीं पता कि चर्च में इन चीजों की क्या जरूरत है. गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल तिरुवंतपुरम गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज में भी एमबीबीएस के स्टूडेंट्स के लिए जींस, टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी थी.

Next Article

Exit mobile version