आंध्र प्रदेश: नहर में गिरी बस, 7 की मौत, 30 घायल

विजयवाड़ा: आंध प्रदेश के कृष्णा जिले में मंगलवार तड़के विशाखापट्टनम जा रही एक बस नहर में गिर गई जिसमें कम से कम सात यात्रियों की मौत हो गयी. इस हादसे में 30 से अधिक घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है. हादसे के संबंध में पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 11:21 AM

विजयवाड़ा: आंध प्रदेश के कृष्णा जिले में मंगलवार तड़के विशाखापट्टनम जा रही एक बस नहर में गिर गई जिसमें कम से कम सात यात्रियों की मौत हो गयी. इस हादसे में 30 से अधिक घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है.

हादसे के संबंध में पुलिस ने जानकारी दी कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. अभी भी कई लोग अंदर फंसे हुए हैं.

बताया जा रहा है कि हैदराबाद से आ रही निजी वोल्वो बस के चालक ने नहर के पास बस से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद यह सड़क पर डिवाइडर से टकरा गयी और दो पुलों के बीच नहर में जा गिरी.

खबर है कि बस चालक नींद में था और इसके कारण उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया. उपमुख्यमंत्री एन चिना राजप्पा ने कृष्णा जिला पुलिस को युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है. घायल यात्रियों को विजयवाड़ा के अस्पतालों में भर्ती किया गया है.

Next Article

Exit mobile version