14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उरी में सीमापार से आ रहे ट्रक से चीनी हथियार बरामद, दो चाइनीज ग्रेनेड समेत चालक गिरफ्तार

उरी : जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में बुधवार को पुलिस ने सीमापार से सामानों से भरे ट्रक से हथियार और गोला-बारूद बरामद किये हैं. पुलिस ने फिलहाल हथियारों और गोला-बारूद समेत ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को जांच के दौरान स्थानीय पुलिस […]

उरी : जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में बुधवार को पुलिस ने सीमापार से सामानों से भरे ट्रक से हथियार और गोला-बारूद बरामद किये हैं. पुलिस ने फिलहाल हथियारों और गोला-बारूद समेत ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दिया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को जांच के दौरान स्थानीय पुलिस ने सीमापार के चकोटी क्षेत्र की ओर से सामानों से भरे एक ट्रक से हथियार और गोला-बारूद बरामद किये हैं. पुलिस को यह कामयाबी जांच के दौरान मिली है.

सूत्रों का कहना है कि जांच के दौरान पुलिस को सीमापार के चकोटी क्षेत्र की ओर से आ रहे जेके03बी 1586 नंबर वाले ट्रक से दो चाइनीज ग्रेनेड, एक चाइनीज पिस्तौल, चार एके मैगजीन और हथियार मिले हैं. पुलिस ने फिलहाल इन हथियारों को जब्त कर ट्रक के ड्राइवर इरशाद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही इस मामले में केस दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें