मणिपुर में हमलावर हुए शाह, कांग्रेस और करप्शन को बताया एक समान
इंफाल : मणिपुर में 4 मार्च औऱ 8 मार्च को विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के मद्देनजर आज भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा, अगर मणिपुर को विकास करना है तो उसे कांग्रेस से मुक्ति पानी […]
इंफाल : मणिपुर में 4 मार्च औऱ 8 मार्च को विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के मद्देनजर आज भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा, अगर मणिपुर को विकास करना है तो उसे कांग्रेस से मुक्ति पानी होगी. विकास के लिए आपको भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी होगी.
कांग्रेस का जहां- जहां शासन रहा है कांग्रेस और करप्शन ( Corruption aur Congress ) दोनों सी ( c) एक समान दिखायी पड़ते हैं. राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा, राहुल जी शायद आपको पता नहीं है मणिपुर में पाइनेपल होता है नारियल नहीं. लगता है शायद आपको आईबॉबी सिंह ने भाषण ठीक से नहीं लिख कर नहीं दिया. यूपी भले ही बड़ा राज्य हो लेकिन हमारे लिए मणिपुर यूपी के समान ही महत्व रखता है.
शाह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मणिपुर के मुख्यमंत्री इबॉबी सिंह पर भी निशाना साधा . यहां केंद्र से जो भी साधन भेजे जाते हैं उनका काम ठीक से नहीं होता. इबॉबी सिंह आपको मणिपुर की जनता को जवाब देना होगा. काम नहीं हुआ पैसा खत्म हो या. बताइये पैसा कहां गया.