फिर विवादों में जेएनयू: कश्मीर की आजादी से जुड़े पोस्टर दिखे, गरमाया माहौल

नयी दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली का जेएनयू एक बार फिर विवादों में है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर कश्मीर की आजादी वाले पोस्टर लगाए गए जिसके बाद यहां का माहौल गरमा गया है. पोस्टर में कश्मीर की तुलना फिलस्तीन से की गई है, जिसमें कश्मीर की आजादी की बात लिखी गई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2017 12:23 PM

नयी दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली का जेएनयू एक बार फिर विवादों में है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर कश्मीर की आजादी वाले पोस्टर लगाए गए जिसके बाद यहां का माहौल गरमा गया है. पोस्टर में कश्मीर की तुलना फिलस्तीन से की गई है, जिसमें कश्मीर की आजादी की बात लिखी गई है.

वहीं दूसरी ओर, दिल्ली पुलिस का कहना है कि पोस्टर को लेकर जेएनयू प्रशासन से कोई शिकायत नहीं मिली है. यदि शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी. पोस्टर में लेफ़्ट के छात्र संगठन डीएसयू यानी डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स यूनियन का नाम अंकित है. आपको बता दें कि डीएसयू अल्ट्रा लेफ़्ट छात्र संगठन है.

इधर, जेएनयू के छात्रों की माने तो- यह पोस्टर बीते करीब एक साल से यहां चिपका हुआ है, लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय में हुए ताज़ा विवाद के बाद अचानक यह चर्चे में आ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो- यह संगठन करीब एक साल पहले जेएनयू में सक्रिय था जिसके सदस्य कैंपस में देशविरोधी नारे लगाने के आरोपी उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य रह चुके हैं.

गौर हो कि डीएसयू के पूर्व सदस्यों उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य और अन्य पर आरोप है कि इन्होंने संसद हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी दिए जाने के खिलाफ पिछले साल विवादास्पद कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें कथित तौर पर राष्‍ट्रविरोधी नारेबाजी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version