भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, बीएमसी में भाजपा-शिवसेना 200 प्रतिशत साथ आएंगी

मुंबई : मुंबई के मेयर पद के लिए नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के लिए अब एक दिन का ही समय शेष रहा गया है और भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की माने तो वह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि भारत की इस सबसे धनी महानगरपालिका पर शासन के लिए उनकी पार्टी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2017 4:42 PM

मुंबई : मुंबई के मेयर पद के लिए नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के लिए अब एक दिन का ही समय शेष रहा गया है और भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की माने तो वह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि भारत की इस सबसे धनी महानगरपालिका पर शासन के लिए उनकी पार्टी और शिवसेना एकसाथ आएंगी.

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ‘‘मैं इस बात को लेकर 200 प्रतिशत आश्वस्त हूं कि बीएमसी में भाजपा और शिवसेना एकसाथ आएंगी. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पार्टियों के लिए स्वीकार्य सूत्र पर काम किया जाएगा.’ पाटिल ने राज्य भाजपा की कोर समिति की अहम बैठक के पहले यह बयान दिया है. इस बैठक में पार्टी के मेयर चुनाव को लेकर रणनीति तैयार किये जाने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा नीत सरकार पर कोई खतरा नहीं है. मुंबई के अगले मेयर को लेकर संशय बरकरार है क्योंकि 227 सदस्यीय महानगरपालिका में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. इस चुनाव में शिवसेना 84 सीटों के साथ सबसे बडी पार्टी बनकर उभरी थी. हालांकि भाजपा को 82 सीटें मिली और वह मामूली अंतर से ही शिवसेना से पिछड़ गयी.

Next Article

Exit mobile version