पत्रकारों, विपक्षी नेताओं को कैबिनेट बैठक में आने दिया जाए : शिवसेना
मुंबई : निकाय चुनावों के बाद आज हुई महाराष्ट्र कैबिनेट की पहली बैठक में शिवसेना के मंत्री शामिल हुए और मांग रखी कि विपक्षी नेताओं और पत्रकारों को इन बैठकों में शामिल होने की इजाजत दी जानी चाहिए. चुनाव के दौरान महाराष्ट्र सरकार में अपनी सहयोगी शिवसेना पर भाजपा ने बृहनमुंबई महानगर पालिका में ‘‘पारदर्शिता” […]
मुंबई : निकाय चुनावों के बाद आज हुई महाराष्ट्र कैबिनेट की पहली बैठक में शिवसेना के मंत्री शामिल हुए और मांग रखी कि विपक्षी नेताओं और पत्रकारों को इन बैठकों में शामिल होने की इजाजत दी जानी चाहिए. चुनाव के दौरान महाराष्ट्र सरकार में अपनी सहयोगी शिवसेना पर भाजपा ने बृहनमुंबई महानगर पालिका में ‘‘पारदर्शिता” के अभाव पर जमकर निशाना साधा था.
मुंख्यमंत्री के बंगले ‘वर्षा’ पर आज यहां हुई कैबिनेट की बैठक में शिवसेना की तरफ से लोक निर्माण मंत्री एकनाथ शिंदे, स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत और पर्यटन मंत्री दिवाकर राओते ने हिस्सा लिया. शिंदे ने यहां पत्रकारों को बताया कि उन्होंने पारदर्शिता का मुद्दा उठाया और मांग रखी कि पत्रकारों और विपक्ष के नेताओं को कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेने की इजाजत दी जाए. इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री सकारात्मक थे.
निकाय चुनावों के प्रचार के दौरान भी शिवसेना ने यह मांग उठाई थी. शिक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद तावडे ने कहा कि ज्यादा पारदर्शिता के लिए फडनवीस ने यह मांग स्वीकार कर ली है. तावडे ने कहा, हालांकि पत्रकारों और विपक्ष के नेताओं को इजाजत देने के मुद्दे पर आज की बैठक के दौरान विधि और न्याय विभाग के सचिव ने कहा कि ये संभव नहीं है. सचिव ने कहा कि पत्रकार और विपक्ष के नेताओं ने मंत्रियों की तरह पद और गोपनीयता की शपथ नहीं ली होती है. तावडे ने कहा, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देखने के लिए एक समिति गठित की जाएगी कि क्या मौजूदा व्यवस्था में कोई बदलाव किया जा सकता है.”