लो, अब अयोध्या से बसपा प्रत्याशी बज्मी सिद्दीकी पर दर्ज हुआ सामूहिक दुष्कर्म का मामला

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी के बाहुबलि मंत्री गायत्री प्रजापति के बाद अब दुष्कर्म के मामले में बसपा के भी नेता बुरी तरह फंस गये हैं. आयोध्या से बसपा नेता बज्मी सिद्द‍िकी और उनके साथियों पर एक युवती ने गैंगरेप का आरोप लगाया है. मामले में बज्मी सिद्द‍िकी समेत सात लोगों पर गैंगरेप का केस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2017 12:48 PM

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी के बाहुबलि मंत्री गायत्री प्रजापति के बाद अब दुष्कर्म के मामले में बसपा के भी नेता बुरी तरह फंस गये हैं. आयोध्या से बसपा नेता बज्मी सिद्द‍िकी और उनके साथियों पर एक युवती ने गैंगरेप का आरोप लगाया है. मामले में बज्मी सिद्द‍िकी समेत सात लोगों पर गैंगरेप का केस दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, इनमें से पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.

पीड़ि‍ता का आरोप है कि गुरुवार की रात बसपा प्रत्याशी अपने साथियों के साथ आये और उसके परिजनों से मारपीट की. इस दौरान बसपा प्रत्याशी समेत सभी ने उसके साथ गैंगरेप भी किया. इससे पहले भी बसपा प्रत्याशी के खिलाफ रेप का केस इसी युवती ने दर्ज कराया था. तब पुलिस ने उनके साथियों को तो जेल भेज दिया था, लेकिन सिद्दीकी का नाम निकाल दिया गया था.

आरोपों के जवाब में बज्मी सिद्दीकी ने कहा है कि प्रदेश में बसपा की लहर चल रही है, वह चुनाव जीत रहे हैं. इससे डरकर विपक्षी पार्टी उनके खिलाफ साजिश रच रही है. वहीं, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सिद्दीकी के साथी रहमान, गफ्फार, चांद, पप्पू, परवेज ने हमें बुरी तरह पीटा है. छोटे बच्चे को भी उठाकर पटक दिया. उन सबने सबको बेरहमी से पीटा. मेरे मुंह और नाक से खून बहने लगा था.

पीड़िता ने यह भी बताया कि पहले जगह गलत दिखाकर कोतवाल ने उसका नाम केस से हटा दिया था. इसके बाद सिद्दिकी की हिम्मत काफी बढ़ गयी और गुरुवार की रात उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के रिश्तेदार मो मुकीम ने बताया कि मैं विकलांग हूं, मुझे इसके बारे में कुछ भी मालूम नहीं था कि क्या हुआ है. बाहर से कुंडी खटखटाने पर मैंने दरवाजा खोला तो चार लोग अंदर घुस आये. इसके बाद मुझे पीटा. जब मैंने विरोध किया, तो मेरा मुंह दबा दिया गया और कहा गया कि चुप रहो नहीं, तो जान से मार देंगे.

Next Article

Exit mobile version