कोझिकोड : केरल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से केरल में आरएसएस कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया, प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां के कोझिकोड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं की जान लेने की कोशिश की गई.
जिले में कोयिलैंडी के निकट एक गांव में कथित रुप से माकपा कार्यकर्ताओं के एक हमले में आरएसएस के तीन स्वयंसेवक घायल हो गए. पुलिस ने इस संबंध में बताया कि कीझैयुर गांव में बीती रात हुए हमले में पीडितों के हाथों और पैरों में चोटें आई हैं और उन्हें यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने कहा कि हमले के संबंध में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है.
केरल, खासकर उत्तरी कन्नूर जिले में भाजपा-आरएसएस और सत्तारुढ माकपा के कार्यकर्ताओं के बीच राजनीतिक संघर्षों की घटनाएं देखने को मिली हैं. हिंसा की इन घटनाओं के लिए दोनों दल एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं. इस हिंसा में दोनों पक्षों के कई लोग मारे गए हैं.