शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने पीएम मोदी के रोड शो को निराशा का संकेत बताया

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में लगातार दूसरे दिन रोड शो कर रहे हैं. लेकिन मोदी के इस मेगा रोड शो पर विपक्ष ने जमकर हमला बोलना शुरू कर दिया है. यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, मोदी का कल का रोड शो फेल हो गया तभी आज रोड शो कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2017 5:05 PM

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में लगातार दूसरे दिन रोड शो कर रहे हैं. लेकिन मोदी के इस मेगा रोड शो पर विपक्ष ने जमकर हमला बोलना शुरू कर दिया है. यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, मोदी का कल का रोड शो फेल हो गया तभी आज रोड शो कर रहे हैं.

वहीं अखिलेश के मंत्री आजम खान ने भी मोदी पर तंज कसते हुए कहा, प्रधानमंत्री वाराणसी में नुक्कड नेता की तरह प्रचार कर रहे हैं. विपक्ष के हमले के बाद अब बिहारशरीफ से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने भी प्रधानमंत्री के रोड शो पर तंज कसा है.

संवाददाताओं के साथ बातचीत में शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा, ये किसी किस्‍म की निराशा का भी संकेत देता है. यह कैसा निराशा है. उन्‍होंने आगे कहा, अगर आप कन्‍फिडेंट हैं, आपके पास स्‍टार प्रचारक है जलेबी खाने वाला नेता है तो ताम-झाम का क्‍या मतलब है.

गौरतलब हो कि शत्रुघ्‍न सिन्‍हा कोई आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला नहीं बोल रहे हैं. इससे पहले उन्‍होंने पीएम के नोटबंदी वाले फैसले पर भी निशाना साधा था. बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्‍न सिन्‍हा कुछ दिनों से अपनी पार्टी में बागी के रूप में पहचान बना लिये हैं. वो अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. इसका कारण ये भी बताया जाता रहा है कि पार्टी के अंदर उनकी पूछ थोड़ी कम हो गयी है.

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल भी रोड शो किया था. कल वाराणसी में भापजा,कांग्रेस-सपा और बीएसपी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया था. मोदी के रोड शो के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने भी रोड शो का आयो‍जन किया था.

Next Article

Exit mobile version