जल्लीकट्टू : दो की मौत, 56 घायल

पुदुकोत्तई (तमिलनाडु) : जिले के तिरुवापुर में आज सांड को नियंत्रित करने के खेल जल्लीकट्टू के दौरान एक प्रतिभागी सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि 56 अन्य घायल हुए. पुलिस ने कहा कि जान गंवाने वाला अन्य व्यक्ति इस खेल को देखने आया एक दर्शक था. पुलिस ने कहा कि कुछ घायलों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2017 6:15 PM

पुदुकोत्तई (तमिलनाडु) : जिले के तिरुवापुर में आज सांड को नियंत्रित करने के खेल जल्लीकट्टू के दौरान एक प्रतिभागी सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि 56 अन्य घायल हुए. पुलिस ने कहा कि जान गंवाने वाला अन्य व्यक्ति इस खेल को देखने आया एक दर्शक था.

पुलिस ने कहा कि कुछ घायलों का एक मोबाइल चिकित्सा दल द्वारा इलाज किया जा रहा है जबकि अन्य को एक अस्पताल में इलाज इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. जल्लीकट्टू का आयोजन एक स्थानीय मंदिर महोत्सव के संबंध में किया गया.
तमिलनाडु विधानसभा में 23 जनवरी को सर्वसम्मति से एक संशोधन विधेयक पारित किये जाने के बाद यह खेल राज्य के अलग अलग भागों में आयोजित किया जा रहा है. आमतौर पर जल्लीकट्टू तमिलनाडु में पोंगल महोत्सव के समय आयोजित किया जाता है. हालांकि उच्चतम न्यायालय की पाबंदी के कारण इस साल पोंगल के दौरान इसका आयोजन नहीं किया जा सका.

Next Article

Exit mobile version