गायत्री की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने बनायी नयी योजना, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
लखनऊ : नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी उत्तर प्रदेश के बाहुबलि मंत्री और समाजवादी नेता गायत्री प्रजापति को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी पुलिस ने अब एक नयी योजना बनायी है. इस बीच, खबर यह भी है कि दुष्कम के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति का इस समय कोई अता-पता नहीं है. बताया जा […]
लखनऊ : नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी उत्तर प्रदेश के बाहुबलि मंत्री और समाजवादी नेता गायत्री प्रजापति को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी पुलिस ने अब एक नयी योजना बनायी है. इस बीच, खबर यह भी है कि दुष्कम के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति का इस समय कोई अता-पता नहीं है. बताया जा रहा है कि मंत्री के साथ उनकी सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी का भी कहीं पता नहीं चल रहा है. सूबे की पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है. इस मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्टमें सुनवाईहोनी है.
सोमवार को गायत्री प्रजापति की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. मंत्री प्रजापति ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. साथ में पुलिस को इस बात का अंदेशा है कि इस सुनवाई में गायत्री प्रजापति कोर्ट में हाजिर हो सकते हैं. इसीलिए पुलिस उन्हें सुप्रीम कोर्ट के बाहर ही गिरफ्तार करने की तैयारी में लगी हुई है. गायत्री प्रजापति के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों सहित सभी स्थानों पर पुलिस की निगाहें टिकी हुई हैं. सोमवार को गायत्री के दिल्ली में होने की संभावना पर कुछ विशेष टीमों को दिल्ली में प्रवेश के सभी सड़क मार्ग, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर नजर रखने के लिए भी लगाया गया है.
खुफिया विभाग की रिपोर्ट है कि गायत्री प्रजापति का छोटा बेटा दिल्ली में ही मौजूद है. वह वकील के साथ सुनवाई की तैयारी में जुटा है. पुलिस ने पूछताछ के लिए दो बार उसे भी हिरासत में लेने का प्रयास किया. वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ नाबालिग के साथ दुष्कर्म के केस में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (पीसी एक्ट) की धारा सात भी बढ़ाने की मांग की है. नूतन ने इस संबंध में डीजीपी जावीद अहमद व अन्य अफसरों को ई-मेल भी भेजा है.