14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करण के पिता बनने पर अबू आजमी ने ली चुटकी कहा, शादी नहीं कर सकते कोई बीमारी है, तो बच्चा गोद ले लेते

नयी दिल्ली : करण जौहर हाल में ही दो बच्चे के पिता बनें है. उन्हें सेरोगेसी के जरिये एक बेटा यश और बेटी रूही मिले. बॉलीवुड से उन्हें खूब बधाईयां मिल रही है . करण के पिता बनने पर कहीं खुशी है तो कई जगहों पर करण के इस फैसले की आलोचना भी की जा […]

नयी दिल्ली : करण जौहर हाल में ही दो बच्चे के पिता बनें है. उन्हें सेरोगेसी के जरिये एक बेटा यश और बेटी रूही मिले. बॉलीवुड से उन्हें खूब बधाईयां मिल रही है . करण के पिता बनने पर कहीं खुशी है तो कई जगहों पर करण के इस फैसले की आलोचना भी की जा रही है. समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी ने करण के इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा, अगर उन्हें बच्चे चाहिए थे तो उन्हें शादी कर लेते, शादी करना कोई गुनाह तो नहीं है. भगवान ने हर किसी के लिए जोड़ी बनायी है, जितने लड़के बनाये हैं उतनी लड़कियां भी बनायी है.

अबू आजमी को जब पत्रकार ने कहा कि करण ने कानून के तहत यह कदम उठाया है सेरोगेसी एक्ट में उन्हें अधिकार है. अबू ने इस सवाल पर कहा, एक्ट हमें मत दिखाओ, मुझे नहीं पता कि करण ने कानून के तहत किया या गैरकानूनी तरीके से किया लेकिन उसे शादी करनी चाहिए. अगर शादी नहीं कर सकते कोई बीमारी है तो बता दो, हो सकता है बेचारा इसकी वजह से शादी नहीं कर सकता. मैं उसका मजाक नहीं उड़ा रहा लेकिन शादी नहीं कर सकते कोई दिक्कत है तो बच्चा गोद ले लो. सेरोगेसी का क्या नाटक है ?

https://twitter.com/karanjohar/status/838233122906980352

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें