मेदांता अस्पताल का एयर एंबुलेंस बैंकॉक के पास दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
नयी दिल्ली : मेदांता अस्पताल का एक एयर एंबुलेंस आग लगने के बाद आज बैंकॉक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें पायलट की मौत हो गयी और चालक दल के चार सदस्य घायल हो गये. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज रात इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घायलों को सेना के हेलीकॉप्टरों से बैंकॉक […]
नयी दिल्ली : मेदांता अस्पताल का एक एयर एंबुलेंस आग लगने के बाद आज बैंकॉक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें पायलट की मौत हो गयी और चालक दल के चार सदस्य घायल हो गये. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज रात इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घायलों को सेना के हेलीकॉप्टरों से बैंकॉक अस्पताल ले जाया गया है.
The injured were shifted to Bangkok Hospital by Army helicopters: EAM Sushma Swaraj pic.twitter.com/DKxIB1TWSp
— ANI (@ANI) March 6, 2017
Our Mission has just informed me that we have lost pilot of the Air Ambulance Arunaksha Nandy: EAM Sushma Swaraj
— ANI (@ANI) March 6, 2017
Dr.Shailendra and Dr.Komal are in the ICU. The other two have sustained minor injuries: EAM Sushma Swaraj
— ANI (@ANI) March 6, 2017
विभिन्न ट्वीट में सुषमा ने कहा, ‘‘चालक दल के पांच सदस्यों को लेकर जा रहा मेदांता अस्पताल का एयर एंबुलेंस आग लगने के बाद बैंकाक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घायलों को सेना के हेलीकॉप्टरों से बैंकाक अस्पताल ले जाया गया है.’ उन्होंने लिखा, ‘‘हमारे मिशन ने अभी मुझे सूचना दी है कि एयर एंबुलेंस के पायलट अरुणाक्ष नंदी की मौत हो गयी है. डॉक्टर शैलेन्द्र और डॉक्टर कोमल आईसीयू में हैं. दो अन्य को हल्की चोटें आयी हैं.’