मध्यप्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाका, 12 जख्मी
शाजापुर (मप्र) : भोपाल से 120 किमी दूर कालापीपल में जबड़ी स्टेशन के पास मंगलवार सुबह भोपाल-उज्जैन पैसेंजर (59320) ट्रेन के कोच में धमाका हुआ जिसमें 12 लोग जख्मी हो गये. फिलहाल धमाके की वजह का पता नहीं चला है. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने धमाके के संबंध में […]
शाजापुर (मप्र) : भोपाल से 120 किमी दूर कालापीपल में जबड़ी स्टेशन के पास मंगलवार सुबह भोपाल-उज्जैन पैसेंजर (59320) ट्रेन के कोच में धमाका हुआ जिसमें 12 लोग जख्मी हो गये. फिलहाल धमाके की वजह का पता नहीं चला है. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने धमाके के संबंध में जानकारी दी कि भोपाल से उज्जैन जा रही पैंसेजर ट्रेन के जनरल कोच में आज सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच हल्का धमाका हुआ जिसमें आठ यात्री घायल हुए हैं.
उन्होंने बताया कि विस्फोट में घायल छह लोगों को कालापीपल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि दो लोगों को भोपाल के अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों की पहचान भारती यादव (18), अतहर हुसैन (55), जीया कुशवाह (27), पुष्पा कुशवाह (39), नेहा यादव (17), बाबूलाल मालवीय (45), वसीम (25), और अमृत साहू (40) के रुप में हुयी है. इनमें से गंभीर रुप से घायल भारती यादव और अतहर को उपचार के लिये भोपाल भेजा गया है. जयंत ने बताया कि उज्जैन से पश्चिमी रेलवे का मेडिकल राहत वाहन मौके पर पहुंच गया है. भोपाल से दुर्घटना राहत वाहन भी घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है.
उन्होंने बताया कि ट्रेन में धमाके की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है. धमाके से जनरल कोच की खिडकियों के कांच टूट गये और कोच में धुंआ भर गया. धुंए के कारण रेल यात्रियों में हडबडी मच गयी और लोग तेजी से कोच से बाहर निकलने लगे. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही धमाके के कारणों के बारे में पता चल सकेगा। एक राहत ट्रेन घटनास्थल की ओर रवाना कर दी गयी है.
इस बीच शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु ने बताया कि बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच कर विस्फोट के कारणों की पडताल कर रहा है. उन्होंने कहा कि विस्फोट से ट्रेन के एक कोच के उपरी हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है. हमें मौके पर फिलहाल कोई विस्फोटक या उसके अवशेष नहीं मिले हैं. हालांकि, मौके से एक संदिग्ध सूटकेस मिला है. बम निरोधक दस्ते के विशेषज्ञ विस्तृत जांच में जुटे हैं.
रेलवे द्वारा रेल यात्रियों के परिजन के लिये निम्न स्टेशनों पर हेल्पलाइन सेवा शुरू की गयी है. उज्जैन 0734-1072 और 0734-60906, इन्दौर 0731-1072, 0731-2521044, 0731-2521045 और 0731-2521046 रतलाम 07412-1072 नागदा 07366-1072 भोपाल 0755-4001606 और 0755-56508 हबीबगंज 0755-4001603 और 0755-55551 उज्जैन से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मधुकुमार और रतलाम रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गये हैं.