नक्सलियों की मदद के आरोप में डीयू के प्रोफेसर जीएन साईंबाबा दोषी करार

मुंबई : महाराष्ट्र में गढ़चिरौली कोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के प्रोफेसर जीएन साईंबाबा और पांच अन्य लोगों को नक्सलियों की मदद के आरोप में दोषी करार दिया है. कोर्ट सभी आरोपियों की सजा पर फैसला आज ही सुनाएगा. गढ़चिरौली की कोर्ट ने जीएन साईंबाबा और पांच अन्य लोगों कोयूएपीए एक्ट के तहत दोषी करार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 2:54 PM

मुंबई : महाराष्ट्र में गढ़चिरौली कोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के प्रोफेसर जीएन साईंबाबा और पांच अन्य लोगों को नक्सलियों की मदद के आरोप में दोषी करार दिया है. कोर्ट सभी आरोपियों की सजा पर फैसला आज ही सुनाएगा.

गढ़चिरौली की कोर्ट ने जीएन साईंबाबा और पांच अन्य लोगों कोयूएपीए एक्ट के तहत दोषी करार दिया है.

यहां उल्लेख कर दें कि डीयू प्रोफेसर के सरकारी आवास पर 2013 में महाराष्ट्र पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने छापा मारा था. साईं बाबा का नाम उस वक्त सामने आया, जब जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के एक छात्र हेमंत मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने कहा है कि हेमंत मिश्रा ने दिल्ली में अपने संपर्क के रूप में प्रोफेसर साईंबाबा का नाम लिया था.

Next Article

Exit mobile version