BMC : भाजपा के समर्थन से मुंबई के मेयर बने शिवसेना नेता विश्वनाथ महादेश्वर

महाराष्‍ट्र : बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) को शिवसेना उम्‍मीदवार के रूप में आज नया मेयर मिल गया है. शिवसेना के विश्वनाथ महादेश्वर ने 171 वोट लाकर मेयर का चुनाव जीत लिया है. उन्‍हें भाजपा का भी समर्थन मिला. 227 सीटों वाली महानगरपालिका में कुल 218 लोगों ने वोटिंग में हिस्‍सा लिया. जिसमें शिवसेना के उम्‍मीदवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 3:48 PM

महाराष्‍ट्र : बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) को शिवसेना उम्‍मीदवार के रूप में आज नया मेयर मिल गया है. शिवसेना के विश्वनाथ महादेश्वर ने 171 वोट लाकर मेयर का चुनाव जीत लिया है. उन्‍हें भाजपा का भी समर्थन मिला. 227 सीटों वाली महानगरपालिका में कुल 218 लोगों ने वोटिंग में हिस्‍सा लिया. जिसमें शिवसेना के उम्‍मीदवार को 171 वोट मिले. वहींशिवसेना की हेमांगी वर्लिकर को बीएमसी का उप मेयर चुना गया.

गौरतलब हो की मुंबई के मेयर के रुप में शिवसेना के उम्मीदवार की ताजपोशी का रास्ता तब साफ हो गया था जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की थी कि भाजपा आठ मार्च को होने वाले मेयर पद का चुनाव नहीं लड़ेगी.

फडणवीस ने उस समय यह भी स्पष्ट किया था कि भाजपा के फैसले को उनकी सरकार को स्थिर बनाये रखने के लिए किया गया ‘समर्पण’ नहीं माना जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई की जनता ने भाजपा के लिए भरपूर मतदान किया क्योंकि उन्हें निगम प्रशासन में पारदर्शिता के हमारे एजेंडे पर भरोसा है. शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी वहीं हम उनसे दो सीट पीछे रहे. हम अपने दम पर मेयर बनाने के लिए संख्या नहीं पा सके.’ उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में 84 पार्षद चुनकर आये, वहीं भाजपा दो सीट पीछे रह गयी.

Next Article

Exit mobile version