उरी आतंकी हमले में पकड़े गये दो पाकिस्तानी को एनआईए ने रिहा किया
नयी दिल्ली : पिछले साल उरी में सैन्य बिग्रेड पर हुए आतंकी हमले के सिलसिले में गिरफ्तार दो पाकिस्तानी को आज एनआईए ने रिहा कर दिया है. खबर है कि दोनों के खिलाफ एनआईए को कोई सबूत नहीं मिला है. एनआईए ने लड़कों को जम्मू स्थित सैन्य कोर को सौंपा ताकि उन्हें पाकिस्तान को सौंपा […]
नयी दिल्ली : पिछले साल उरी में सैन्य बिग्रेड पर हुए आतंकी हमले के सिलसिले में गिरफ्तार दो पाकिस्तानी को आज एनआईए ने रिहा कर दिया है. खबर है कि दोनों के खिलाफ एनआईए को कोई सबूत नहीं मिला है. एनआईए ने लड़कों को जम्मू स्थित सैन्य कोर को सौंपा ताकि उन्हें पाकिस्तान को सौंपा जा सके.
गौरतलब हो कि उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने कश्मीर से दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इस संबंध में सेना का कहना था कि ये दोनों लोग आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए गाइड के तौर पर काम करते थे. दोनों आतंकियों को भारत में घुसने का रास्ता बताते थे ताकि हमला आसानी से किया जा सके. ये दोनों ही लोग पाक अधिकृत कश्मीर के निवासी हैं. दोनों को उरी सेक्टर से ही गिरफ्तार किया गया था.
पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान फैसल अवान और अहसान खुर्शीद के रूप में हुई थी. खुर्शीद पीओके के खलीना कलां का निवासी बताया गया था जबकि फैसल पुत्था जानगीर का रहने वाला है. दोनों को सेना और बीएसफ ने मिलकर पिछले साल 21 सितंबर को दबोचा था. दोनों ही लड़कों की उम्र 15-16 साल के करीब है.
ज्ञात हो पिछले साल जम्मू-कश्मीर के एलओसी में उरी सेक्टर के पास आतंकियों ने सेना मुख्यालय पर आत्मघाती हमला कर दिया था जिसमें देश के 17 जवान शहीद हो गये थे. हमले में सेना के जवानों ने सभी आतंकियों को मार गिराया था. उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सीमा के अंदर घुसकर आतंकवादियों के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. भारतीय सेना के द्वारा किये गये सर्जिकल स्ट्राइक को उरी हमले के बदले के तौर पर देखा गया.