एटीएस करेगी भोपाल-उज्जैन ट्रेन धमाके की जांच

इंदौर : शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में कल के आतंकी धमाके की जांच मध्यप्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को आज औपचारिक रुप से सौंप दी. इस धमाके में करीब 10 लोग घायल हो गये थे. उज्जैन के जीआरपी थाने के प्रभारी विपिन बाथम ने बताया कि ट्रेन धमाके को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 8:44 PM

इंदौर : शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में कल के आतंकी धमाके की जांच मध्यप्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को आज औपचारिक रुप से सौंप दी. इस धमाके में करीब 10 लोग घायल हो गये थे. उज्जैन के जीआरपी थाने के प्रभारी विपिन बाथम ने बताया कि ट्रेन धमाके को लेकर इस थाने में विस्फोटक अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया था.

इस मामले में आतंकवादियों की भूमिका सामने आने के बाद इसे आगामी जांच के लिये भोपाल की एटीएस इकाई को सौंप दिया गया है. इस बीच, पश्चिम रेलवे के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन विस्फोट के मामले की जांच के लिये रतलाम मंडल के चार आला अधिकारियों की समिति गठित की गयी है.

उन्होंने बताया कि समिति में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस. सुधाकर और तीन अन्य अफसर शामिल हैं. यह समिमि मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी. जरुरत पड़ने पर यह समिति ट्रेन धमाके में घायल मुसाफिरों के बयान भी दर्ज कर सकती है.

Next Article

Exit mobile version